IDF ने पिछले 24 घंटें में रिफ्यूजी कैंप, स्कूल और अस्पतालों पर भीषण गोलीबारी और बमबारी की है. जिसमें 58 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 200 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. इनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं.
फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के प्रमुख ने पिछले 24 घंटों में गाजा में इजरायल की बढ़ती हुई कार्रवाई की निंदा की, उन्होंने कहा कि स्कूलों और अस्पतालों पर हमले “आम बात” बन गए हैं.
वहीं, उत्तरी गाजा में घिरे कमाल अदवान अस्पताल के निदेशक का कहना है कि सुविधा को खाली करने के इजरायली आदेश का पालन करना लगभग असंभव होगा. क्योंकि लगभग 400 नागरिक अंदर रह रहे हैं, जिनमें ऑक्सीजन और इनक्यूबेटर की जरूरत वाले बच्चे भी शामिल हैं.
उत्तरी गाजा में मौजूद आखिरी हॉस्पिटल पर इजरायल ने चारों तरफ से घेर लिया है और अस्पताल प्रशासन को आदेश दिया है कि वह अस्पताल को 1 घंटे में खाली कर दे. इस बीच इजरायली फौज ने अस्पताल के बाहर भीषण गोलीबारी की. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई.
इतना ही नहीं, इजरायल ने इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया है. सेना ने उत्तरी गाजा शहर में एक और स्कूल में शरण लिए गए स्कूल पर भी बमबारी की थी, जिसमें कम से कम 8 फ़िलिस्तीनी मारे गए थे.
खान यूनुस में इजरायली सेना के हमले के बाद, मारे गए फिलिस्तीनियों के शवों को दफनाने के लिए अस्पताल के मुर्दाघर से ले जाया रहा है. इस दौरान सभी के आंख नम हैं.
इजरायली हमलों में मारे गए लोगों के रिश्तेदार नासिर अस्पताल के मुर्दाघर के ले जाते समय लोगों के आखों में आंसू है..
इजरायली हवाई हमले में मारे गए फिलिस्तीनियों के अंतिम संस्कार के दौरान एक महिला रोती हुई.
ट्रेन्डिंग फोटोज़