T20 WC India: कौन है वह 11 साल का बच्चा, जिसकी बॉलिंग देख हैरान रह गए रोहित शर्मा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1397782

T20 WC India: कौन है वह 11 साल का बच्चा, जिसकी बॉलिंग देख हैरान रह गए रोहित शर्मा

T20 WC India: टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया गई हुई है. यहां प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा को एक 11 साल के बच्चे की बॉलिंग इतनी पसंद आ गई कि बैट लेकर उसके साथ ही प्रैक्टिस  करने लगे.

T20 WC India: कौन है वह 11 साल का बच्चा, जिसकी बॉलिंग देख हैरान रह गए रोहित शर्मा

Rohit Sharma playing with 11 yo kid: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया गई हुई है. टीम 23 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलेगी. इस सब के बीच WACA में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिससे काफी लोग हैरान हैं. दरअसल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को एक बच्चे की बॉलिंग इतनी पसंद आ गई कि उसे अपने साथ नेट पर बुला लिया.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले गजब नजारा

दरसअल टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के एक ग्राउंड पर प्रैक्टिस करने के बाद रूम्स में थे. जहां से रोहित शर्मा की नजर ग्राउंड पर बॉलिंग कर रहे एक बच्चे पर पड़ी. वह उस बच्चे से इतने प्रभावित हो गए कि उन्होंने उसे ड्रेसिंग रूम में मिलने बुला लिया. जिसके बाद वह बच्चे के साथ ग्राउंड पर भी गए और नेट पर उसकी गेंदों पर बैटिंग की.

जानकारी के अनुसार इस बच्चे का नाम दर्शिल है. रोहित शर्मा के साथ दर्शिल की वीडियो को बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर शेयर किया है. वीडियो में टीम इंडिया के विश्लेषक हरि प्रसाद मोहन बता रहे हैं कि प्रैक्टिस सेशन के लिए हम WACA में थे. हम अपनी प्रैक्टिस का रैपअप करके ड्रेसिंग रूम में थे. तब हमने देखा कि तकरीबन 100 बच्चें प्रैक्टिस कर रहे हैं. 

दर्शिल ने खीचा सभी का ध्यान

विश्लेषक ने बताया इन सभी में से एक बच्चे ने हम सब का ध्यान अपनी ओर खीचा, खास तौर पर रोहित का. वह बच्चा जिस तरह से रनअप ले रहा था उससे सब हैरान थे. जिसके बाद रोहित ने उसे बुलाया और नेट पर कुछ गेंदे फेकने के लिए कहा. यह एक अदभुत नजारा था.

यह भी पढ़ें: Team India T20 WC: भारतीय टीम को रहना होगा सावधान, ये 5 घातक प्लेयर्स बन सकते हैं राह का रोड़ा

दर्शिल ने कही ये बात

दर्शिल चौहान ने कहा कि मैं एक क्रिकेटर बनना चाहता हूं. मैं रोहित से मिलने के बाद काफी हैरान था. क्योंकि एक दिन पहले मेरे पिता उनसे मिले थे और उन्होंने कहा था कि तुम्हे रोहित को बॉल डालने का मौका मिल सकता है. मेरे मनपसंद बॉल इनस्विंग और आउट स्विंग यॉर्कर है.

Trending news