Rohit Sharma and Arshdeep Singh Video: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हार गया है. श्रीलंका के इस जीत के साथ ही भारत की फाइनल की उम्मीदों पर लगभग लगाम लग चुका है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर ने एक बार फिर मायूस किया. रोहित शर्मा को छोड़ दें एक भी खिलाड़ी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 72 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके 4 छक्के भी लगाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धोनी को याद कर बोले फैंस: कोई पूछे तो बता देना, एक था जो स्टम्प के पीछे मैच पलट देता था, शेयर किया वीडियो


वहीं अगर भारत की गेंदबाजी की बात करें तो गेंदबाजी में भी किसी ने काबिले तारीफ प्रदर्शन नहीं किया है. आखिरी के कुछ ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने मैच को दिलचस्प बना दिया था. हालांकि एक ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कि भारत मैच जीत सकता है. आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए सिर्फ 7 रनों की जरूरत थी और गेंदबाजी के लिए अर्शदीप सिंह. अर्शदीप सिंह ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को 7 रन आसानी से नहीं दिए. उन्होंने बल्लेबाजों से बहुत मेहनत कराई. 


यह भी देखिए: India in Final: अभी भी फाइनल में पहुंच सकता है भारत, लेकिन ये टीम बनेगी बीच में रोड़ा


इस दौरान अर्शदीप सिंह बार-बार कप्तान रोहित शर्मा से भी बातचीत कर रहे थे. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने की वजह है रोहित शर्मा का रवैया बताया जा रहा है. दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्शदीप सिंह जैसे ही रोहित शर्मा से बात करने आते हैं तो वो उनको अनसुना सा करते हैं और फिर कुछ बोलकर चले जाते हैं. वीडियो अर्शदीप सिंह के चेहरे पर हल्की सी मायूसी भी नजर आ रही है. 


यह भी देखिए: श्रीलंका से हारा भारत तो पाकिस्तानी शख्स ने इस तरह दी भारतीय को तसल्ली, देखिए वीडियो


ऐसे में कुछ सेकेंड के इस वीडियो वायरल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि कम से कम अर्शदीप की बात तो सुन लेते. हालांकि वीडियो में असल में क्या हुआ इसको लेकर हम कुछ नहीं कर सकते. क्योंकि वीडियो सिर्फ कुछ ही सेकेंड का है. ऐसे में उस घटना के आगे और पीछे क्या हुआ यह नहीं दिखाया जा रहा. आप भी देखिए VIDEO