CSK vs RR: आईपीएल के 61वें मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
Trending Photos
CSK vs RR: आईपीएल के 61वें मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों में एक-एक बदलाव हुए हैं. केकेआर ने मिचेल सैंटनर की जगह महीश थीक्षणा को प्लेइंग11 में शामिल किया है. जबकि आरआर में ध्रुव जुरेल की वापसी हुई है.
संजू सैमसन ने कहा
राजस्थान रॉयल्स ( RR ) के कप्तान संजू सैमसन ( Sanju Samson ) ने टॉस जीतने के बाद कहा, "यह दिन का मुक़ाबला है, ओस का फैक्टर नहीं होगा इसलिए हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं. मौजूदा सीज़न हमारे लिए अच्छा रहा है. एक बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग के तौर पर हम बेसिक चीज़ों पर ध्यान देना चाहते हैं, रिजल्ट पर नहीं. ध्रुव जुरेल वापसी करेंगे."
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ( Ruturaj Gaikwad ) ने कहा, "इस मैच में ड्यू का रोल नहीं रहेगा. इसलिए इससे फर्क नहीं पड़ता कि हम गेंदबाजी कर रहे हैं या पहले बल्लेबाज़ी. हालांकि, इतनी धूप और गर्मी में करना मुश्किल ज़रूर होगा. लेकिन पिच में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा. मैं और रचिन रविंद्र वापस पारी की शुरुआत करेंगे, डेरियल मिचेल नंबर-3 पर खेलेंगे और थीक्षणा मिचेल सैंटनर की जगह टीम में खेलेंगे."
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन, रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश ख़ान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
इंपैक्ट सब : रोवमन पॉवेल, तनुष कोटियन, नांद्रे बर्गर, टॉम कोहलर.
चेन्नई रॉयल्स प्लेइंग 11: ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, शार्दुल ठाकुर, सिमरजीत सिंह, महीश थीक्षणा, तुषार देशपांडे
इंपैक्ट अब : अजिंक्य रहाणे, समीर रिज़वी, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, मुकेश चौधरी