SRH vs PBKS Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग के 69वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर 2 पर जगह पक्की कर ली है. ऑपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 66 रनों की तूफानी पारी खेली.
Trending Photos
SRH vs PBKS Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग के 69वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर 2 पर जगह पक्की कर ली है. ऑपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 66 रनों की तूफानी पारी खेली.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने प्रभसिमरन सिंह की 71 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 214 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में हैदराबाद ने 19.1 ओवर में छह विकेट पर सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा कर लिया.
SRH ने 14 मैचों में आठवीं जीत अपने नाम की और 17 अंकों के साथ प्वाइंटस टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया. दूसरी तरफ, पंजाब को 14 मैचों में 9वीं हार झेलना पड़ी. PBKS 10 अंकों के साथ नौंवें स्थान पर रहा.
पंजाब किंग्स के 214 रनों का विशाल स्कोर का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा ने धुंधाधार अर्धशतक लगाकर टीम को मैच में ला दिया और बाद में विकेट कीपर हेनरिक क्लासेन, नीतीश रेड्डी ने अहम पारियां खेली. फिलहाल SRH तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों पर 66 रनों की तूफानी पारी में पांच चौके और छह छक्के लगाए.
राहुल त्रिपाठी ने 18 गेंदों में 33 रन बनाए, जबकि नीतीश ने 25 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली. इस दौरान रेड्डी ने तीन छक्के लगाए. वहीं, क्लासेन ने 2 छक्के और तीन चौके की मदद से 26 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली. हालांकि, हैदराबाद ने ट्रेविस हेड के रूप में पारी की पहली गेंद पर ही गंवा दिया. लेकिन इसके बाद के बाकी बल्लेबाजों ने चौके-छक्कों से रनों की झड़ी लगा दी.
इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. ऑपनर प्रभसिमरन सिंह और अथर्व तायडे ने टीम को 97 रनों की बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों ने ताबड़तोड़ पारी खेली. प्रभसिमरन IPL 2024 में अपना दूसरा अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे, जबकि अथर्व अपने अर्धशतक से चूक गए. इसके बाद राइली रूसो ने 24 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 49 रनों की अहम पारी खेली. तायडे 27 गेंदों में 5 चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए.
वहीं, प्रभसिमरन ने सिर्फ 45 गेंदों में 71 रनों की रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के भी जड़े. रुसो ने 24 गेंद में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 49 रनों का योगदान दिया. इस मैच में कप्तानी संभाल रहे विकेट कीपर जितेश शर्मा ने 15 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए.