SRH vs RR Dream11 Prediction: आज सनराइजर हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच होने जा रहा है. इससे पहले हम आपको आसआरएच बनाम आरआर ड्रीम11 टीम और पिच रिपोर्ट बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.
Trending Photos
SRH vs RR Dream11 Prediction: आज यानी रविवार को सनराइजर हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल का मैच हो रहा है. आईपीएल 2023 का ये चौथा मैच हैदराबाद के राजीव गांदी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. मैच तो शुरू होने में कुछ ही वक्त रह गया है. ऐसे में आज हम आपको एसआरएस बनाम आआर ड्रीम11 टीम (SRH vs RR Dream11 Team) और पिच रिपोर्ट की भी जानकारी देंगे. इसके अलावा संभावित प्लेइंग (SRH vs RR Playing 11) भी बताएंगे. तो चलिए जानते हैं.
विकेट कीपर- संजू सैमसन (Sanju Samson), जोस बटलर (Jos Buttler)
बैटर- मयंक अग्रवाल, एचसी ब्रूक (एचसी ब्रूक), राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi), अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), शिमरोन हेटमेयर (Shimron Hetmyer), यशसवी जैसवाल (Yashasvi Jaiswal).
ऑलराउंडर- वॉशिंगटन सुंदर
बॉलर- ट्रेंट बोल्ट, युवेंद्र चहल
कप्तान- जोस बटलर (Jos Buttler)
उप कप्तान- अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)
सनराइजर हैदराबाज प्लेइंग11
मयंक अग्रवाल, हक ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेंन फिलिप्स, टी नटराजन, आज होसैन, बी कुमार(स), उमरन मलिक
राजस्थान रॉयल्स
शिमरोन हेटमेयर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, आर पराग, केआर सेन, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एसवी सैमसन (सी), जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल
ये मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है. यह पहले 64 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं. आंकड़ों को देखा जाए तो जो टीम यहां बॉलिंग पहले करती है अकसर उसके जीत के इमकानात होते हैं. पिच पर एवरेज स्कोर 183 रन है. ये पिच बैटर्स को काफी सपोर्ट देने का काम करती है.