Pakistan vs England T20: रोहित शर्मा और विराट कोहली दुनिया के बेहतरीन प्लेयर्स में शुमार होते हैं. अब एक पाकिस्तानी प्लेयर उनकी बराबरी करता नजर आ रहा है. पढिएं पूरी खबर
Trending Photos
Pakistan vs England T20: विराट कोहली और रोहित शर्मा दुनिया के दिग्गज प्लेयर्स में शुमार होते हैं. वह जब लय में होते हैं तो उनके सामने कोई भी गेंदबाज नहीं टिक पाता है. लेकिन आपको बता दें एक पाकिस्तानी प्लेयर है जिसने विराट कोहली और रोहित शर्मा की बराबरी की है. इस बैट्समैन का नाम है बाबर आजम. बाबर बेहतरीन फॉर्म में तल रहे हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है. जिसके बाद अब वह विराट कोहली के बराबर आकर खड़े हो गए हैं. आपको बता दें पाकिस्तान और इंग्लैंड 7 मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं.
आपको बता दें इग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बाबर काफी उमदाह प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने छठे मैच में 59 गेंदों में 87 रन जड़े इस मैच में इंग्लैंड को पाकिस्तान ने 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में बाबर ने 7 चैके और 3 छक्के जड़े हैं. यब बाबर आजम की 27वीं सेंचुरी थी. इस पारी के दम पर बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लिए हैं.
इस रिकॉर्ड के बाद बाबर आजम विराट कोहली के बराबर आकर खड़े हो गए हैं. आपको बता दें विराट कोहली ने 81 पारियों में तीन हजार रन पूरे किए थे. वहीं बाबर आजम ने 86 मैचों में 3035 रन जड़े हैं. इस दौरान उनका औसत 43.99 रनों का रहा और स्ट्राइक रेट 130.09 रहा था.
आपको बता दें टी20 फॉर्मेट में रनो के मामले में रोहित शर्मा फेहरिस्त में सबसे ऊपर हैं. उन्होंने 140 मैचों में 141.04 के स्ट्राइक रेट के साथ 3694 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 सेंचुरीज भी जड़ी हैं. जिसके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली आते हैं और तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं. जिसके बाद चौथे नंबर पर बाबर आजम आते हैं.
1. रोहित शर्मा- 3694
2. विराट कोहली- 3663
3. मार्टिन गप्टिल- 3497
4. बाबर आजम- 3035
5. पॉल स्टर्लिंग- 3011