WI vs SA Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2264757

WI vs SA Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

WI vs SA Dream 11 Prediction 3rd T20I Match: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी व तीसरा मैच 26 मई को खेला जाना है. यह मुकाबला सबीना पार्क, जमैका में रात 12:30 से होगा. ऐसे में हम आपको ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग बताने वाले हैं. 

 

WI vs SA Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

WI vs SA Dream 11 Prediction 3rd T20I Match: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका लगा है.  वेस्टइंडीज की मेजबानी में प्रोटियाज तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से पिछड़ गई है. कैरेबियन टीम ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 28 रनों से शिकस्त दी, जबकि दूसरे मैच में भी 16 रनों से धूल चटाई.

अब तीसरे मैच में दोनों टीमों की भिड़ंत होगी. मेहमान टीम इस मैच को जीतकर अच्छी विदाई लेना चाहेगी. वहीं, मेजबान टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी.  इस मौके पर हम आपको वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका ड्रीम11 टीम ( WI vs SA Dream 11 Prediction 3rd T20I Match ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग बताने वाले हैं.

वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका ड्रीम11 टीम ( WI vs SA Dream 11 Prediction 3rd T20I Match )
विकेटकीपर:
क्विंटन डी कॉक ( Quinton De Cock ), आंद्रे फ्लेचर ( Andre Fletcher ).
बल्लेबाज: रीज़ा हेंड्रिक्स ( Reeza Hendricks ), रासी वैन डेर-डुसेन ( Rassie Vander Dussen ), ब्रैंडन किंग ( Brendon King ), काइल मेयर्स ( Kyle Mayers ), रोस्टन चेज़ ( Roston Chase ).
ऑलराउंडर: एंडिले फेहलुकवायो ( Andile Phehlukwayo ).
गेंदबाज: गेराल्ड कोएत्ज़ी ( Gearld Coetze ),नकाबा पीटर ( Nakaba Peter ),  ब्योर्न फोर्चुइन ( Bjourn Fortuine ). 

कप्तान: Choice 1:  रीज़ा हेंड्रिक्स ( Reeza Hendricks ) |  उपकप्तान: रोस्टन चेज़ ( Roston Chase ).
कप्तान: Choice 2:  क्विंटन डी कॉक ( Quinton De Cock )  |  उपकप्तान: एंडिले फेहलुकवायो ( Andile Phehlukwayo ).

वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका पिच रिपोर्ट ( WI vs SA Picth Report 3rd T20I Match )
सबीना पार्क, जमैक की पिच संतुलित है. यही कारण है कि यहां पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को फायदा होता है. हालांकि,  पारी की शुरुआत में नई गेंद स्विंग करती है, जिसके चलते सीमर्स को स्पिनरों की तुलना में ज्यादा फायदा मिलता है. लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाती है, स्पिनर्स ज्यादा प्रभावी होते जाते हैं. खास बात यह कि दूसरी पारी में पहली पारी के मुताबिक बल्लेबाजों को रन बनाने में मुशिकलों का सामना करना पड़ता. यहां पर खेले गए पिछले दोनों मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. इसलिए पिछले आंकड़े को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है.

वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग इलेवन ( WI vs SA Probable Playing 11 3rd T20I Match )

वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग इलेवन  ( West Indies Probable Playing 11 )
ब्रैंडन किंग (कप्तान), जॉन्सन चार्ल्स, काइल मेयर्स, रोस्टन चेज़, आंद्रे फ्लेचर (विकेटकीपर), फैबियन एलन, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, गुडाकेश मोती, शमर जोसेफ, ओबेड मैककॉय.

साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग इलेवन  ( South Africa Probable Playing 11 )
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेलटन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, रासी वैन डेर डुसेन (कप्तान), वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टुइन, नकाबा पीटर, एनरिक नॉर्खिया/ गेराल्ड कोएत्जी, लुंगी एनगिडी.

Trending news