Mohammed Shami: टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में जबरदस्त बॉलिंग की है. जिसकी वजह से वह खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने लखऊ में 4 विकेट लेकर सभी को हैरान कर दिया है. शमी ने दो मैच में टोटल9 विकेट लिए हैं.
Trending Photos
Simon Doull Praise Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म में हैं. पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनके चार विकेट के दम पर भारत ने 230 रनों के कम स्कोर पर भी इंग्लैंड भी को रोकने में कामयाब रहे.मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी शानदार बॉलिंग करते हुए 5 विकेट झटके थे. अब शमी की बॉलिंग की तारीफ करते हुए नूज़ीलैंड के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ साइमन डूल ने कहा कि उनकी गेंद 'बंदूक की गोली' है.
ICC ने पूर्व खिलाड़ी डूल का एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा, “मुझे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पसंद हैं. यह शमी के लिए पहली बार नहीं था कि वह टीम से बाहर होते हैं और फिर वापसी करते हैं. इसके बावजूद भी शमी ने शानदार प्रदर्शन की है. उनका गेंदबाज़ी करने का स्टाईल मुझे पसंद है. वो जिस सीम पोज़ीशन के साथ बॉलिंग करते हैं, वो क्रिकेट में सबसे बेहतरीन है. मुझे लगता है कि वो पूरी तरह बंदूक की तरह हैं और अब शायद उन्होंने टीम में अपना रास्ता हमेशा लिए खोल लिया है”.
चोटिल हार्दिक की वजह से मिला मौका
भारत ने वर्ल्ड के पहले चार मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतिम ग्यारह का हिस्सा नहीं बनाया था. टीम में लगातार चार मैचों में शार्दूल ठाकुर प्लेइंग 11 का हिस्सा थे. लेकिन ऑलराउंडर के हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हो गए, जिसके बाद कप्तान को टीम कॉम्बिनेशन को लेकर बदलाव करना पड़ा. हार्दिक की जगह बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया. जबकि शारदूल ठाकुर के स्थान पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में जगह मिली.
दो मैचों में झटके 9 विकेट
शमी ने अपने पहले मुकाबले में जबरदस्त बॉलिंग करते हुए प्रतिद्वंदी टीम न्यूजीलैंड को घुटने टेकने पर मजबूर दिया. शमी ने इस मैच में पांच अहम विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में शमी ने चार विकेट लेकर सनीसनी फैला दी.शमी ने इस तरह सिर्फ 2 मैचों में 9 विकेट अपने नाम कर लिया है.