WPL 2023 Final: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन के बीच वुमेन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला होना है. इस मैच को लेकर अलग-अलग प्रिडिक्शन किए जा रहे हैं. ऐसे में हम आपको मैच से जुड़ी हर डिटेल देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.
Trending Photos
WPL 2023 Final: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच डब्ल्यूपीएल का फाइनल मैच खेला जाना है. इस मैच को लेकर अलग-अलग प्रिडिक्शन किए जा रहे हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें दोनों टीमें काफी मजबूत कंडीशन में हैं. ऐसे में यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. ये मैच मुंबई के Brabourne Stadium में हो रहा है. आज हम आपको दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबइ इंडियन्स (Del-W vs MI-W Final Match) की पूरी डिटेल देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.
वुमेन प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का फाइनल मैच 26 मार्च को खेला जाना है.
मुंबई इंडियन्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (MI-W vs DC-W) के बीच मैच मुंबई के Brabourne Stadium स्टेडियम में खेला जाना है.
दिल्ली और मुंबई (DC-W vs MI-W Final Match) के बीच फाइनल मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
दिल्ली और मुंबई के बीच फाइनल मैच अगर आप टीवी पर देखना चाहते हैं तो स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर देख सकते हैं.
वुमेन प्रीमियर लीग (WPL 2023 Final) का फाइनल मैच जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं.
मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, शेफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, मरिजाने कप्प, टिटास साधु, लॉरा हैरिस, मिन्नू मणि, जसिया अख्तर, तारा नॉरिस, तानिया भाटिया, पूनम यादव, जेस जोनासेन, स्नेहा दीप्ति , अरुंधत्ती रेड्डी, अल्पना मोंडल.
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, यस्तिका भाटिया, अमेलिया केर, शबनम इस्माइल, अमनजोत कौर, हेले मैथ्यूज, हीथर ग्राहम, इसाबेल वोंग, क्लो ट्रायॉन, प्रियंका बाला, धारा गुज्जर, सायका इशाक, हमैरा काजी, सोनम यादव , जिंतमणि कलिता, नीलम बिष्ट.