WPL 2023 Final: कब कहां और कैसे देखें फाइनल मुकाबला? जानें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1625960

WPL 2023 Final: कब कहां और कैसे देखें फाइनल मुकाबला? जानें पूरी डिटेल

WPL 2023 Final: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन के बीच वुमेन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला होना है. इस मैच को लेकर अलग-अलग प्रिडिक्शन किए जा रहे हैं. ऐसे में हम आपको मैच से जुड़ी हर डिटेल देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.

WPL 2023 Final: कब कहां और कैसे देखें फाइनल मुकाबला? जानें पूरी डिटेल

WPL 2023 Final: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच डब्ल्यूपीएल का फाइनल मैच खेला जाना है. इस मैच को लेकर अलग-अलग प्रिडिक्शन किए जा रहे हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें दोनों टीमें काफी मजबूत कंडीशन में हैं. ऐसे में यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. ये मैच मुंबई के Brabourne Stadium में हो रहा है. आज हम आपको  दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबइ इंडियन्स (Del-W vs MI-W Final Match) की पूरी डिटेल देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियन (Del-W vs MI-W Final Match) मैच कब खेला जाना है?

वुमेन प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का फाइनल मैच 26 मार्च को खेला जाना है.

वुमेन प्रीमियर लीग का फाइनल मैच कहां खेला जाना है (WPL 2023 Final Match)

मुंबई इंडियन्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (MI-W vs DC-W) के बीच मैच मुंबई के Brabourne Stadium स्टेडियम में खेला जाना है.

वुमेन प्रीमियर लीग का फाइनल मैच कब शुरू होगा (WPL 2023 final match today)

दिल्ली और मुंबई (DC-W vs MI-W Final Match) के बीच फाइनल मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

WPL 2023 Live Telecast: वुमेन प्रीमियर लीग का फाइनल मैच कहां टेलीकास्ट होगा?

दिल्ली और मुंबई के बीच फाइनल मैच अगर आप टीवी पर देखना चाहते हैं तो स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर देख सकते हैं.

मुंबई इंडियन बनाम दिल्ली कैपिटल्स फाइनल मैच लाइव कहां देखें (MI-W vs DC-W Live Match)

वुमेन प्रीमियर लीग (WPL 2023 Final) का फाइनल मैच जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स स्क्वाड (Delhi Capitals Squad)

मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, शेफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, मरिजाने कप्प, टिटास साधु, लॉरा हैरिस, मिन्नू मणि, जसिया अख्तर, तारा नॉरिस, तानिया भाटिया, पूनम यादव, जेस जोनासेन, स्नेहा दीप्ति , अरुंधत्ती रेड्डी, अल्पना मोंडल.

मुंबई इंडियन्स स्क्वाड (Mumbai Indians Squad)

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, यस्तिका भाटिया, अमेलिया केर, शबनम इस्माइल, अमनजोत कौर, हेले मैथ्यूज, हीथर ग्राहम, इसाबेल वोंग, क्लो ट्रायॉन, प्रियंका बाला, धारा गुज्जर, सायका इशाक, हमैरा काजी, सोनम यादव , जिंतमणि कलिता, नीलम बिष्ट.

Trending news