अमिताभ जिस निजी कंपनी से वर्तमान में सुरक्षा ले रहे हैं वह शिंदे की पत्नी की सिक्यूरिटी एजेंसी हैं. हालांकि इसके बावजूद राज्य सरकार इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या शिंदे ने पुलिस विभाग को अपनी सम्पत्ति का ब्योरा मुहैया कराया था या नहीं?
Trending Photos
मुंबईः अमिताभ बच्चन के अंगरक्षक के तौर पर तैनात मुंबई पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल का तबादला कर दिया गया है. वह अब दूसरे थाने में तैनात किए गए हैं. अमिताभ बच्चन के अंगरक्षक का तबादला इसलिए तहत्वपूर्ण है क्योंकि अभी हाल में ही मीडिया में एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई है कि अमिताभ की सुरक्षा में तैनात उनके एक खास बाॅडीगार्ड की मासिक सैलरी 12.5 लाख और सालाना इंकम लगभग 1.5 करोड़ रुपये के आसपास है. इसलिए यहां यह सवाल उठना लाजिमी है कि एक सरकारी काॅन्सटेबल की सैलरी इतनी ज्यादा कैसे हो सकती है और काॅन्सटेबल सरकारी सेवा में रहते हुए अमिताभ बच्चन से इतनी सैलरी कैसे ले रहे थे. इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस से स्पष्टीकरण दिया है.
बिग-बी को मिली एक्स श्रेणी की सुरक्षा का हिस्सा थे शिंदे
मुंबई पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि बच्चन को मुंबई पुलिस ने ‘एक्स’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर रखी है. जितेंद्र शिंदे को 2015 में अमिताभ के अंगरक्षक के तौर पर तैनात किए जाने के बाद वह उनके सुरक्षा कवच का हिस्सा बने थे. एक्स श्रेणी की सुरक्षा में कोई कमांडो तैनात नहीं किए जाते हैं बल्कि दो हथियारबंद सुरक्षाकर्मी इसमें शामिल किए जाते हैं.
नियम के मुताबिक हुआ शिंदे का तबादला
अधिकारी ने बताया है कि अमिताभ के अंगरक्षक हेड काॅन्स्टेबल जीतेंद्र शिंदे का दक्षिण मुंबई के डीबी मार्ग थाने में तबादला किया गया है और यह एक नियमित तबादला है. 15 दिन पहले उसका तबादला किया गया था और यह आधिकारिक तौर पर उस समय एक पुलिस नोटिस में प्रकाशित किया गया था. पुलिस मैनुअल के मुताबिक, कोई पुलिस कॉन्स्टेबल पांच साल से ज्यादा वक्त तक एक पद पर नहीं रह सकता है.
1.5 करोड़ सालाना कमाई की कहां से आई बात ?
मीडिया की एक खबर में हाल ही में दावा किया गया था कि सुपरस्टार बीग-बी के अंगरक्षक के रूप में तैनाती के दौरान शिंदे हर साल 1.5 करोड़ रुपये कमाते हैं. दरअसल, शिंदे की पत्नी एक सुरक्षा एजेंसी चलाती है, जो मुंबई में कई बड़ी शख्सियतों को सुरक्षा मुहैया कराती है. चूंकि अमिताभ बच्चन को सरकार ने सिर्फ दो सुरक्षा गाड्र्स की सुरक्षा दे रखी है, लेकिन अमिताभ के रुतबे और कद के लिहाज से उन्हें और मजबूत सुरक्षा घेरे की जरूरत पड़ती है. ऐसे में अमिताभ निजी सुरक्षा एजेंसियों की भी सेवाएं लेते हैं. अमिताभ जिस निजी कंपनी से वर्तमान में सुरक्षा ले रहे हैं वह शिंदे की पत्नी की सिक्यूरिटी एजेंसी हैं. ऐसे में जाहिर -सी बात है कि वह इस सेवा के लिए अलग से भुगतान करते होंगे. हालांकि इसके बावजूद राज्य सरकार इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या शिंदे ने पुलिस विभाग को अपनी सम्पत्ति का ब्योरा मुहैया कराया था या नहीं और उनकी संपत्ति ज्ञात स्रोतों से होने वाली आय से ज्यादा तो नहीं है?
Zee Salaam Live Tv