Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2522121

AR Rahman की शादी टूटने के बाद छलका दर्द, अधूरी रह गईं ये ख्वाहिशें

AR Rahman Divorce: मशहूर सिंगर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा ने निकाह के 29 साल बाद तलाक हो गया है. कपल के वकील ने एक पब्लिक स्टेटमेंट में ये जानकारी दी. करीब तीन दशक बाद बेगम सायरा से अलग होने जा रहे रहमान ने तलाक की खबरों के बीच भावुक कर देना वाला पोस्ट लिखा है.

 

 AR Rahman की शादी टूटने के बाद छलका दर्द, अधूरी रह गईं ये ख्वाहिशें

AR Rahman Divorce: विश्व विख्यात सिंगर-कंपोजर एआर रहमान ने अपने एक फैसले से पूरी दुनिया को चौंका दिया है. ऑस्कर विजेता संगीतकार ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला लेते हुए 29 साल की शादी को खत्म कर दिया. रहमान और सायरा के वकील ने पहले एक सार्वजनिक बयान जारी कर कपल की तलाक की जानकारी दी. इसके बाद सिंगर ने  एआर रहमान ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल X कर इसका ऐलान कर दिया. तीन दशक बाद बेगम सायरा से अलग होने जा रहे रहमान ने तलाक की खबरों के बीच भावुक कर देने वाले पोस्ट में लिखा, "हमें उम्मीद थी कि हम 30 साल पूरे कर लेंगे, लेकिन…."

एआर रहमान इतना बड़ा फैसला अचानक नहीं लिया है. दोनों के बीच काफी दिनों से रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे थे. हालांकि, कपल की तरफ लंबे वक्त से इसे बचाने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन, जब दोनों के बीच सबरकुछ ठीक से नहीं हो पाईं, तो दोनों ने एक दूसरे  से अलग होने का फैसला कर लिया. आइए जानते हैं तलाक से पहले सिंगर को और क्या उम्मीद थी?

सिंगर को क्या थी उम्मीद?
सिंगर-कंपोजर  एआर रहमान ने तलाक की खबरों के बीच अपने भावुक कर देने वाले पोस्ट में लिखा कि टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी कांपता है. सिंगर रहमान ने लिखा, "हमें उम्मीद थी कि हम शादी के 30 साल पूरे कर लेंगे. लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अंत होता है. यहां तक ​​कि भगवान का सिंहासन भी टूटे हुए दिलों के वजन से कांप सकता है. फिर भी, इस बिखराव में हम कुछ बेहतर तलाशते हैं, भले ही टुकड़े फिर से अपनी जगह न पा सकें. थैंक्यू यू दोस्तों हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने के लिए.”

Add Zee News as a Preferred Source

1995 में हुई थी शादी 
एआर रहमान और सायरा की शादी साल 1995 में हुई थी. दोनों के तीन बच्चे  खतीजा, रहीमा और अमीन हैं. अपने माता-पिता के जीवन के सबसे मुश्किल वक्त और फैसले में तीनों ही बच्चे पेरेंट्स साथ खड़े हैं. तीनों पेरेंट्स को सपोर्ट कर रहे हैं. सबसे बड़े बेटे खतीजा रहमान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "हम सबसे रिक्वेस्ट करते हैं कि इस मुश्किल वक्त में हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें. थैंक्यू समझने के लिए”.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
Md Amjad Shoab

मोहम्मद अमजद शोएब पूर्णिया से निकलकर दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे हैं. वे जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. देश की सियासत, इतिहास और साहित्य में गहरी रुचि रखते हैं. अमजद निष्पक्षता और ईमानदारी के स...और पढ़ें

TAGS

Trending news