शहीद जवानों को खराज-ए-अकीदत पेश करने के लिए मुनक्किद एक प्रोग्राम में पहुंचकर सीमा प्रहरी की याद में बनाए गए मुजस्समे पर गुलपोशी भी की.
Trending Photos
श्रीनगरः मिस्टर खिलाड़ी के नाम से मशूहर बॉलीवुड अदाकार अक्षय कुमार इन दिनों कश्मीर में हैं. जुमेरात को अक्षय कुमार भारतीय सेना कश्मीर मे बीएसएफ के जवानों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया. अक्षय कुमार ने वहां शहीद जवानों को खराज-ए-अकीदत पेश करने के लिए मुनक्किद एक प्रोग्राम में पहुंचकर बीएसएफ के शहीद जवानों को याद किया है. सीमा प्रहरी की याद में बनाए गए मुजस्समे पर बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना के साथ गुलपोशी भी की. बाद में उन्होंने जवानों के साथ भांगड़ा डांस भी किया. इस दौरान अक्षय ने कश्मीर के बांदीपुरा जिले के नीरू गांव में एक स्कूल की तामीर के लिए एक करोड़ रुपये चंदा देने का भी वादा किया.
#WATCH | Actor Akshay Kumar danced with BSF jawans and locals in Gurez sector of Bandipora district in Jammu and Kashmir today pic.twitter.com/PcrivjIJMW
— ANI (@ANI) June 17, 2021
शहीद जवानों को पेश किया खराज-ए-अकीदत
बीएसएफ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अक्षय कुमार और बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में राकेश अस्थाना और अक्षय कुमार मुल्क के बहादुर सिपाहियों को खराज-ए-अकीदत पेश करते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बीएसएफ ने कैप्शन में लिखा है, ’’बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना ने सर्वोच्च बलिदान देने वाले सीमा प्रहरी को एक समारोह के दौरान पुष्पांजलि अर्पित की.’’
As the country is entering into the 75th year of Independence, @akshaykumar once again comes to meet the #bravehearts guarding the borders.
Here he arrives at one of the forward locations of @BSF_Kashmir on #LoC..@BSF_India @PMOIndia @HMOIndia pic.twitter.com/eI7wUj987s— BSF Kashmir (@BSF_Kashmir) June 17, 2021
जवानों ने किया अक्षय का इस्तकबाल
बीएसएफ कश्मीर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी पोस्ट किया गया. इस वीडियो में अक्षय कुमार बीएसएफ के जवानों के साथ दिख रहे हैं, जहां जवानों ने बहुत ही गर्मजोशी के साथ अक्षय कुमार का इस्तकबाल किया. यहां अक्षय कुमार जवानों के साथ भांगड़ा डांस भी करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए बीएसएफ कश्मीर ने लिखा है, “देश आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है और अक्षय कुमार एक बार फिर से सीमा की रक्षा कर रहे देश के वीर जवानों से मिलने आए हैं.’’
Zee Salaam Live Tv