Cuts in Pathan: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' से कुछ सीन्स हटाई जाएंगी. इस बात की जानकारी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने दी है.
Trending Photos
Cuts in Pathan: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म 'पठान' पर काफी विवाद हो रहा है. जब से फिल्म का गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज हुआ है तब से इस पर विवाद हो रहा है. बेशर्म रंग गाने में दीपिका के पहनावे और गाने के बोल को लेकर विवाद हो रहा है. इल्जाम है कि फिल्म में भगवा रंग को बेशर्म रंग बताया गया है. ऐसे में कई हिंदूवादी संगठन मांग कर रहे हैं कि फिल्म से 'बेशर्म रंग' गाने को हटाया जाए. अब इस पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के सदर प्रसून जोशी ने भी हिदायत दी है.
बताया जाता है कि CBFC के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने फिल्म में कुछ सीन्स हटाने का निर्देश दिया है. प्रसून जोशी ने फिल्म में कुछ सीन बदल कर या उसे काट कर फिल्म को दोबारा जमा कराने को कहा है. हालांकि प्रसून जोशी ने डिटेल में नहीं बताया है कि उन्होंने मिल्म के निर्माताओं को कौन से सीन्स काटने को कहा है.
इससे पहले 'पठान' फिल्म पर हुए विवाद के बाद सर्फिकेशन के लिए एग्जामिनेशन कमेटी बनाई गई थी. कमेटी ने फिल्म को बारीकी से देखा है. इसके बाद फिल्म मे बदलाव करने की सलाह दी गई है. गाने को लेकर भी तबदीली करने की सलाह दी गई है.
ये पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है कि फिल्म में और गाने में क्या बदलाव होंगे. फिल्म रिलीज होने के बाद पता चलेगा कि इसमें कितने बदलाव किए गए हैं. ये देखने वाली बात होगी कि फिल्म में जिस गाने पर विवाद हुआ है उसमें तबदीली होगी या नहीं?
आपको बता दें कि बेशर्म रंग पर चाहे कितना ही बवाल क्यों न हुआ हो, लेकिन इस गाने को सभी लोगों ने खूब सराहा है. गाने की मकबूलियत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इसे 15 दिनों में 143 मिलियन लोगों ने देखा है.
इस गाने पर हो रहा विवाद-