दीपिका के बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए रनवीर सिंह ने लिखा,"मेरी जान, मेरी लाइफ, मेरी गुड़िया. जन्मदिन मुबारक हो."
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का आज जन्मदिन है. वो 35 साल की हो गई हैं. इस मौके पर उन्हें हिंदुस्तान के अलावा विदेश से भी उनके फैंस मुबारकबाद पेश कर रहे हैं. इस सब के बीच उकने पति रनवीर सिंह (Ranveer Singh) ने दीपिका पादुकोण को अलग ही अंदाज़ में बधाई दी है.
दरअसल रनवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण को 'बीवी नंबर वन' बताया है. साथ ही उन्होंने 2 तस्वीरें भी शेयर की हैं. इनमें एक तस्वीर दीपिका के बचपन की तो दूसरी उनके खुद के साथ है.
दीपिका के बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए रनवीर सिंह ने लिखा,"मेरी जान, मेरी लाइफ, मेरी गुड़िया. जन्मदिन मुबारक हो." रनवीर के ज़रिए शेयर की गई इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और प्यारे-प्यारे कमेंट्स भी लिख रहे हैं.
दीपिका के बचपन की तस्वीर के अलावा रणवीर ने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें वो खुद दीपिका के साथ बैठे हैं और दीपिका के गाल पर किस कर रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा "बीवी नंबर-1"
ZEE SALAAM LIVE TV