दीपिका पादुकोण की कंपनी का STX FILMS से करार, हॉलीवुड फिल्म की लीड भूमिका में होंगी दीपिका
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam976567

दीपिका पादुकोण की कंपनी का STX FILMS से करार, हॉलीवुड फिल्म की लीड भूमिका में होंगी दीपिका

पादुकोण अपने बैनर ‘का प्रोडक्शन्स’ के तले इस फिल्म के निर्माण से भी जुड़ेंगी. फोगेलसन ने दीपिका को भारत के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय कलाकारों में से एक बताया है. 

दीपिका पादुकोण

मुंबईः अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इरोस एसटीएक्स ग्लोबल कॉर्पोरेशन की इकाई एसटीएक्स फिल्म्स की दो संस्कृतियों पर आधारित रोमांटिक कॉमेडी में नजर आएंगी. कंपनी ने मंगलवार को यह ऐलान किया है. पादुकोण अपने बैनर ‘का प्रोडक्शन्स’ के तले इस फिल्म के निर्माण से भी जुड़ेंगी. इसकी घोषणा एसटीएक्स फिल्म्स मोशन पिक्चर ग्रुप के अध्यक्ष एडम फोगेलसन ने एक बयान में की है. फोगेलसन ने दीपिका को भारत के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय कलाकारों में से एक बताया है. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by STXfilms (@stxfilms)

 

दीपिका पहले भी कर चुकी हैं हॉलीवुड फिल्म में काम 
अभिनेत्री ने हॉलीवुड में ‘एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ से काम की शुरुआत की थी. इस परियोजना से जुड़ने के लिए यह स्टूडियो ‘टेम्पल हिल प्रोडक्शन’ के वयाक गोडफ्रे और निर्माता मार्टी बोवेन से भी बातचीत कर रहा है. टेम्पल हिल प्रोडक्शन ‘ट्विलाइट’ फ्रेंचाइजी और ‘द फॉल्ट इन अवर स्टार्स’, ‘लव, सिमोन’ समेत कई अन्य फिल्मों के लिए जाना जाता है.

कंपनी का मकसद वैश्विक कहानियों से जुड़ना 
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का किरदार दो अलग-अलग संस्कृतियों के इर्द-गिर्द है और यह एक रोमांटिक कॉमेडी है. पादुकोण ने कहा कि उनकी निर्माण कंपनी का लक्ष्य वैश्विक आकर्षण वाली सार्थक कहानियों से जुड़ना है और आगामी प्रोजेक्ट उस लक्ष्य को पूरा करता है. उन्होंने कहा कि वह एसटीएक्स फिल्म्स और टेम्पल हिल प्रोड्कश्न्स के साथ जुड़कर रोमांचित महसूस कर रही हैं. 

दीपिका के आने वाले प्रोजेक्ट 
दीपिका साल 2018 में टाइम मैगेजीन द्वारा घोषित दुनिया के 100 प्रतिभाशाली लोगों में से एक में जगह बना चुकी हैं. उन्होंने हाॅलीवुड फिल्म ’ एक्सएक्सएक्स’ में अभिनेता विन डीजल के साथ काम किया है. दीपिका अभी कबीर खान की एक फिल्म में भी काम कर रही है. इसके अलावा वह अमिताभ बच्चन और ऋतिक रौशन के साथ’ इंटर्न’ नाम की एक फिल्म कर रही है.

Zee Salaam Live Tv

Trending news