नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑल राउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) क्रिकेट से सन्यास लेने बाद अब फिल्मी दुनिया में अपना दांव आजमा रहे हैं. इरफान पठान तमिल फिल्म "कोबरा" (Cobra) से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू कर रहे हैं. शुक्रवार को फिल्म कोबरा का टीजर लॉन्च हुआ है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: "मेरा नाम पूजा है, मैं खुदकुशी करने जा रही हूं, मेरी मौत का ज़िम्मेदार आदिल खान है"



इरफान पठान ने इस फिल्म को लेकर अपने जन्मदिन पर जानकारी दी थी. अजय गनामुत्थु की डायरेक्टर में बनी इस फिल्म में तमिल फिल्मों के सुपर स्टार चियान विक्रम अहम किरदार अदा कर रहे हैं. वहीं अगर इरफान पठान के किरदार की बात करें तो वो इसमें तुर्की के इंटरपोल अधिकारी के किरदार में नजर आने वाले हैं. 



टीजर के लॉन्च होने के बाद से ही इरफान पठान को उनके फैंस बधाइयां दे रहे हैं. टीजर में इरफान पठान सीरियस नज़र आ रहे हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही पठान कमेंटटर के रूप में काफी एक्टिव हैं. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में सम्पन्न हुई श्रीलंका प्रीमियर लीग में भी अपने बल्ले से धमाल मचाकर सुर्खियां बटोरी थीं.


यह भी पढ़ें: नुसरत जहां की शादी टूटने की कगार पर, इस एक्टर को कर रही हैं डेट?


ZEE SALAAM LIVE TV