"मेरा नाम पूजा है, मैं खुदकुशी करने जा रही हूं, मेरी मौत का ज़िम्मेदार आदिल खान है"
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam824621

"मेरा नाम पूजा है, मैं खुदकुशी करने जा रही हूं, मेरी मौत का ज़िम्मेदार आदिल खान है"

लड़की के परिवार वालों का इल्ज़ाम है कि आदिल ने अपना नाम छिपाकर उनकी बेटी से दोस्ती की थी. वह तकरीबन 8 साल से अच्छे दोस्त थे

"मेरा नाम पूजा है, मैं खुदकुशी करने जा रही हूं, मेरी मौत का ज़िम्मेदार आदिल खान है"

भोपालः भोपाल में लव जिहाद (Love Jihad) का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां लव जिहाद से पीड़ित एक 26 साल की लड़की ने फांसी लगाकर खुकदुखी कर ली है. उसने 5 लाइन का सुसाइड नोट भी छोड़ा है. लड़की ने सुसाइड नोट में लिखा है, ''मेरा नाम पूजा है. मैं खुकदुशी करने जा रही हूं. इसका जिम्मेदार आदिल खान (Adil Khan) सन ऑफ खलीक खान है.'' इस नोट में लड़की ने मुल्ज़िम का पता और मोबाइल नंबर भी लिखा है.

यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड संग भागी लड़की, परिवार ने धोखे से वापस बुलाया, लड़के का Rape के बाद किया Murder

लड़की के परिवार वालों का इल्ज़ाम है कि आदिल ने अपना नाम छिपाकर उनकी बेटी से दोस्ती की थी. वह तकरीबन 8 साल से अच्छे दोस्त थे. भोपाल के टीटी नगर निवासी पूजा के भाई राहुल ने पुलिस को बताया कि जुमा की शाम पूजा अपने कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. उस वक्त सभी घर पर मौजूद थे. मां ने दरवाजा खटखटाया लेकिन पूजा ने नहीं खोला. किसी अनहोनी का खदशा होने पर जब दरवाजा खोल गया तो पूजा फांसी के फंदे पर लटकी मिली.

यह भी पढ़ें: नुसरत जहां की शादी टूटने की कगार पर, इस एक्टर को कर रही हैं डेट?

लड़की के भाई राहुल ने आदिल को अपनी बहन की मौत जिम्मेदार बताया है. भाई का कहना है कि आदिल से पूजा करीब 8 साल पहले मिली थी. तब उसने अपना धर्म हिंदू बताया था. दोनों की अच्छी दोस्ती थी. राहुल ने पुलिस को बताया कि आदिल उसकी बहन पूजा पर लगातार मुस्लिम बनने के लिए दबाव डालता था, मारपीट करता. जब उसने मज़हब बदलने से इनकार कर दिया तो आदिल ने दूसरी लड़की से सगाई कर ली. इससे आहत होकर पूजा ने खुकदुशी कर ली.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: हिंदू महिला टीचर का धर्म बदलवाकर मुस्लिम शख्स से कराया निकाह, देखिए निकाहनामा

इस मामले में पुलिस ने सुसाइड नोट और परिवार वालों के बयान की बुनियाद पर आदिल के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में केस दर्ज कर लिया है. मध्य प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ लाए गए अध्यादेश के बाद यह पहला मामला है. इस अध्यादेश के लागू होने के बाद आदिल पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई हो सकती है. ''मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2020'' अध्यादेश में इस तरह के मामलों में 5 से 10 साल तक की सजा का प्रावधान है.

यह भी पढ़ें: लव जिहाद पर HC ने कहा- महिलाओं को धर्म परिवर्तन करने पर मिलेगी 3 लाख की आर्थिक गारंटी

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news