Irrfan Khan Death Anniversary: इरफान खान की मां का नाम सईदा बेगम खान और पिता का नाम यासीन अली खान था. उनके पिता खजुरिया गांव से थे और टायर का कारोबार चलाते थे. इरफान का देहांत कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के चलते हुए था
Trending Photos
Irrfan Khan Death Anniversary: अपनी हकीकी अदाकारी के लिए पहचाने जाने वाले इरफान खान भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वो हर भारतीय के दिल में पर राज करते हैं. इरफान खान की अदाकारी ही कुछ ऐसी ही थी हर कोई उनके असली किरदार से प्यार करने लगता था. इरफान खान का जन्म राजस्थान के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था और बॉलीवुड में आने के लिए उन्होंने कई तरह मुश्किलों का सामना किया था लेकिन जब मौका मिला तो उन्होंने साबित कर दिया था कि वो किस दर्जे के अदाकार हैं.
यह भी देखिए:
Irrfan Khan Death Anniversary: इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कहने से पहले लोगों को दिया था यह पैगाम; देखें वीडियो
4 दिन पहले ही हुआ था मां का देहांत:
इरफान खान की मां का नाम सईदा बेगम खान और पिता का नाम यासीन अली खान था. उनके पिता खजुरिया गांव से थे और टायर का कारोबार चलाते थे. इरफान का देहांत कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के चलते हुए था. वो एक लंबे अरसे से इस बीमारी का शिकार थे. उनका निधन 29 अप्रैल 2020 को मुंबई को कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ था. इरफान खान के लिए एक बड़ी दुखदाई बात यह भी थी उनके देहांत से महज़ 4 दिन पहले ही उनकी माता का देहांत भी हुआ था. लेकिन इस दौरान इरफान खान बहुत ज्यादा बीमार थे इसलिए वो अपनी मां के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाए थे.
यह भी देखिए:
Irrfan Khan: आखिरी लम्हों में बेटे बाबिल से बहुत बड़ी बात कहकर गए थे इरफान खान
इस काम से करते थे बहुत नफरत
इरफान खान की कमी तो बॉलीवुड में कभी पूरी हो नहीं सकती है और ना ही उनका परिवरा अभी तक इस गम से उबर पाया है. उनकी सुतापा और बेटा बाबिल अक्सर उनको याद करते हुए कुछ पुरानी चीजें शेयर करते रहते हैं. पिछले साल उनकी पत्नी सुतापा ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि इरफान खान एक चीज से बहुत नफरत करते थे और वो चीज थी ताश खेलना. उनकी पत्नी ने बताया कि इरफान खान ताश खेलने से बहुत नफरत करते थे. जिस समय वो बीमारी के दौरान शूटिंग पर थे तो वहां कई बार ताश खेले गए लेकिन इरफान खान हमेशा किताब पढ़ने चले जाते थे.
ZEE SALAAM LIVE TV