कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा है, एक और दिन, एक और केस, कई सियासी पार्टियां मुझमें ऐसे निवेश कर रही हैं जैसे कि मैं कोई मंत्री हूं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकार कंगना रनौत जल्द ही सियासत में एंट्री कर सकती हैं. उन्होंने हाल ही में इशारों-इशारों में यह बात कह दी है. उनके इस ट्वीट के बाद उनके फैंस सवाल पूछ रहे हैं कि वे कब सियासत में आ रही हैं. जिसके जवाब में कंगना ने कहा है कि उनका प्यार सिर्फ एक्टिंग है. वे आगे इस ट्वीट में कहती हैं कि एगर ऐसा ही चलता रहा तो उन्हें शायद सियासत में एंट्री करनी पड़े.
यह भी पढ़ें: किसान कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, कहा-"आप रोक नहीं लगाएंगे तो हम लगा देंगे"
कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा है, 'एक और दिन, एक और केस, कई सियासी पार्टियां मुझमें ऐसे निवेश कर रही हैं जैसे कि मैं कोई मंत्री हूं. हर दिन मुझे एक सियासी नेता की तरह घेरा जाता है, कानूनी लड़ाइयां, मुखालिफत (विरोध), अपोजीशन का सामना करना पड़ता है, मेरे पास कोई हिमायत नहीं है. हालांकि मेरा सिर्फ और सिर्फ प्यार सिनेमा ही है मगर मुझे शायद...'
यह भी पढ़ें: साड़ी पहनकर लड़की ने मारा Back Flip, देखिए Viral Video
ZEE SALAAM LIVE TV