Kangna Ranaut Photos: कंगना रनौत ने अपने बचपन की मेमोरी शेयर की है. उन्होंने बताया है कि एक दिन उन्होंने मां की साड़ी और लिपिस्टिक ली और बहन का बैंड चुराया और फिर...
Trending Photos
Kangna Ranaut Childhood: कंगना रनौत बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस में शुमार होती हैं. उनकी एक्टिंग के लाखों लोग चाहने वाले है. कंगना अकसर अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. हालही में कंगना ने एक चाइल्डहुड (Kangna Childhood photo)की फोटो पोस्ट की है. जिसमें वह बेइंतेहां क्यूट लग रही हैं. इस फोटों को खूब शेयर किया जा रहा है. आपको बता दें आजकल कंगना रनौत इमरजेंसी के प्रोमोशन में मश्गूल हैं
दरअसल कंगना रनौत ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी के तौर पर लगाई है. जिसपर उन्होंने कैप्शन लिखा है- जब मैं 10 या 11 साल की थी, मैंने भी ज्यादातर लड़कियों की तरह मां की साड़ी पहनी थी और लिपस्टिक लगाई थी. बहन रंगोली का बैंड चुराकर पहना था और एक क्लासिकल डांसर की एक्टिंग की थी.
कंगना ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उन्होंने नीले रंग की साड़ी पहनी हुई है, बालों पर गजरा लगाया हुआ था और होठों पर लिपस्टिक लगाई हुई है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि कंगना डांस का पोज बनाया हुआ है. इस लुक में वह काफी क्यूट लग रही है. इस स्टोरी का स्क्रीन शॉट काफी शेयर किया जा रहा है. लोगों उनकी क्यूटनेस की काफी तारीफ कर रहे हैं.
आपको बता दें हाल ही में कंगना रनौत ने फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म को उन्होंने खुद डायरेक्ट किया है. फिल्म इंदिरा गांधी के दौरान लगी इमरजेंसी को दर्शाती है. फिल्म में उस दौरान की कहानियों को बयां किया गया है. कंगना ने इसमें मेन रोल किया है, वह इंदिरा गांधी के किरदार में दिखा दे रही हैं. यह एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है. जिसमें उनके अलावा महिमा चौधरी, अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े एक्ट करते नजर आएंगे.