Karan Johar Quits Twitter: करण जौहर ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है. जिसके बाद ट्विटर पर मानों मीम्स की बाढ़ आ गई है. लोग करण को लगातार ट्रोल कर रहे हैं. लोगों के मन में सवाल है कि आखिर करण जौहर ने ट्वीटर क्यों छोड़ा?
Trending Photos
Karan Johar Quits Twitter: करण जौहर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. डायरेक्टर प्रोड्यूजर करण जौहर ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है. करण अपने चैट शो को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बार उनके इस शो को जितना प्यार मिला उतनी ही उसका विरोध भी हुआ. कई ने इस शो को बेडरूम से राज खोलने से भी जोड़ा. जिसके अब एक ट्वीट करते हुए करण जौहर ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है.
करण जौहर ने ट्विटर छोड़ने से पहले एक लंबा चौड़ा ट्वीट लिखा. उन्होंने लिखा- 'पॉजिटिव एनर्जी के लिए स्पेस बना रहा हूं और उसके ओर एक कदम है. गुडबाए ट्विटर.' करण के इस फैसले के बाद ट्विटर पर ट्वीट का भूचाल आ गया है लोग इस कदम के अलग अलग मतलब निकाल रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि करण ने ये फैसला ट्विटर पर उनके खिलाफ चल रही हेट के मद्देनजर लिया है.
आपको बता दें करण पर शुरूआत से नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के इलजाम लगते आए हैं. हाल ही में उनके कॉफी विद करण शो को लेकर भी लोगो ने तरह-तरह की बातें की थी. लोगों का इलजाम था कि वह आलिया, जान्हवी और सारा खान को अपने शो के जरिए आगे बढ़ाते हैं. इसके अलावा कई लोगों ने करण के शो को लेकर कहा था कि ये बेडरूम सीक्रेट को रिवील करने वाला शो है.
Karan johar will use another fake account for sure.. pic.twitter.com/LME2trahpr
— Aaryan (@Aryan_24082002) October 10, 2022
तापसी पन्नू से जब करण के शो में जाने को लेकर पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि उनकी सेक्स लाइफ इतनी दिलचस्प नहीं है कि उसे करण के शो में डिसकस किया जा सके. तापसी के इस बयान ने काफी सुर्खियां बटौरी थी.
After seeing #BoycottbollywoodCompletely calls on Twitter, Karan Johar Be Like#BanAadiPurush pic.twitter.com/KOlOtO7hB7
— देशी छोरा (@Deshi_Indian01) October 10, 2022
करण के शो छोड़ने के बाद मानों ट्वीट्स की बाढ़ आ गई है. कुछ लोग करण से वापस आने की रिक्वेस्ट करते नजर आ रहे हैं तो कुछ उनकी चुटकी (Karan Johar Memes) ले रहे हैं. एक यूजर कमेंट करता हुआ लिखता है- उन्होंने सही किया इस प्लेटफॉर्म को छोड़ दिया. इस फैसले से खुश हैं.