Karan Johar Quits Twitter: करण जौहर ने क्यों छोड़ा ट्विटर? सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1388809

Karan Johar Quits Twitter: करण जौहर ने क्यों छोड़ा ट्विटर? सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Karan Johar Quits Twitter: करण जौहर ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है. जिसके बाद ट्विटर पर मानों मीम्स की बाढ़ आ गई है. लोग करण को लगातार ट्रोल कर रहे हैं. लोगों के मन में सवाल है कि आखिर करण जौहर ने ट्वीटर क्यों छोड़ा?

Karan Johar Quits Twitter: करण जौहर ने क्यों छोड़ा ट्विटर? सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Karan Johar Quits Twitter: करण जौहर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. डायरेक्टर प्रोड्यूजर करण जौहर ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है. करण अपने चैट शो को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बार उनके इस शो को जितना प्यार मिला उतनी ही उसका विरोध भी हुआ. कई ने इस शो को बेडरूम से राज खोलने से भी जोड़ा. जिसके अब एक ट्वीट करते हुए करण जौहर ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है.

करण जौहर ने छोड़ा ट्विटर (Karan Johar quits twitter)

करण जौहर ने ट्विटर छोड़ने से पहले एक लंबा चौड़ा ट्वीट लिखा. उन्होंने लिखा- 'पॉजिटिव एनर्जी के लिए स्पेस बना रहा हूं  और उसके ओर एक कदम है. गुडबाए ट्विटर.' करण के इस फैसले के बाद ट्विटर पर ट्वीट का भूचाल आ गया है लोग इस कदम के अलग अलग मतलब निकाल रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि करण ने ये फैसला ट्विटर पर उनके खिलाफ चल रही हेट के मद्देनजर लिया है.

fallback

नेपोटिज्म को लोकर लगते हैं इल्जाम

आपको बता दें करण पर शुरूआत से नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के इलजाम लगते आए हैं. हाल ही में उनके कॉफी विद करण शो को लेकर भी लोगो ने तरह-तरह की बातें की थी. लोगों का इलजाम था कि वह आलिया, जान्हवी और सारा खान को अपने शो के जरिए आगे बढ़ाते हैं. इसके अलावा कई लोगों ने करण के शो को लेकर कहा था कि ये बेडरूम सीक्रेट को रिवील करने वाला शो है.

तापसी पन्नू से जब करण के शो में जाने को लेकर पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि उनकी सेक्स लाइफ इतनी दिलचस्प नहीं है कि उसे करण के शो में डिसकस किया जा सके. तापसी के इस बयान ने काफी सुर्खियां बटौरी थी.

 

लोग कर रहे हैं ऐसे कमेंट्स

करण के शो छोड़ने के बाद मानों ट्वीट्स की बाढ़ आ गई है. कुछ लोग करण से वापस आने की रिक्वेस्ट करते नजर आ रहे हैं तो कुछ उनकी चुटकी (Karan Johar Memes) ले रहे हैं. एक यूजर कमेंट करता हुआ लिखता है- उन्होंने सही किया इस प्लेटफॉर्म को छोड़ दिया. इस फैसले से खुश हैं.

Trending news