तस्वीर में नजर आ रहे इस शख्स पर बॉलीवुड के महानायक की सुरक्षा व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी है. इनके रहते अमिताभ बच्चन तक पहुंच पाना तकरीबन नामुमकिन है.
Trending Photos
नई दिल्लीः बाॅलीवुड अभिनेता सलमान खान के बाॅडीगार्ड शेरा के बारे में आपने जरूर पढ़ा और सुना होगा. अक्सर उसकी चर्चा होती रहती है, लेकिन क्या आपने कभी बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बाॅडीगार्ड के बारे में सोचा है ? आखिर इस महानायक के सुरक्षा का जिम्मा कौन संभालता है ? कौन है वह शख्स जो इतनी बड़ी हस्ती को सिक्यूरिटी मुहैया कराता है ? अमिताभ बच्चन का रुतबा बेशक पूरी इंडस्ट्री में सबसे ऊंचा है. हर फिल्ममेकर और हर कलाकार उन्हें इज्जत बख्शता है. अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग करोड़ों में है. वह जहां भी जाते हैं तो उनकी सिर्फ एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती हैं. आॅटोग्राफ लेने के लिए लोग टूट पड़ते हैं. उनके हैंडशेक करना लोगों का ख्वाब होता है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि अमिताभ बच्चन की सुरक्षा व्यवस्था संभालना कितनी बड़ी चुनौती होगी और इसे संभालवे वाला शख्स कितना मुस्तैद और चैकस होगा.
कौन हैं अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड?
तो आखिर कौन है वो शख्स जो बॉलीवुड के महानायक की सिक्योरिटी संभालता है और उन्हें हर जगह प्रोटेक्ट करता है? आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं. महानायक को प्रोटेक्ट करने की जिम्मेदारी संभालते हैं उनके बॉडीगार्ड जीतेंद्र शिंदे. अमिताभ बच्चन के घर से बाहर निकलते ही जीतेंद्र एक्टिव हो जाते हैं और उनके इर्द-गिर्द होने वाली हर हरकत पर नजर रखते हैं. जीतेंद्र को आप ज्यादातर तस्वीरों में अमिताभ बच्चन के पीछे या उनके आस-पास खड़ा देखेंगे. वह साये की तरह अमिताभ बच्चन के साथ रहते हैं.
सालाना मिलते हैं इतने करोड़ रुपये
इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभालने वाले जीतेंद्र आखिर इस काम के लिए कितनी फीस लेते हैं, यह सवाल किसी के भी जेहन में आ सकता है. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक जीतेंद्र सिंह की खुद की सुरक्षा एजेंसी है लेकिन महानायक की सुरक्षा वह खुद करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन की सुरक्षा संभालने के लिए जीतेंद्र सालाना 1.5 करोड़ रुपये तनख्वाह लेते हैं. यानी हर महीने उन्हें तकरीबन 12,50,000- रुपये तनख्वाह उन्हें मिलती है.
हॉलीवुड स्टार एलिजा वुड को शिंदे दे चुके हैं सुरक्षा
गौरतलब है कि इतनी मासिक तनख्वाह कई कंपनियों के सीईओ को भी नहीं मिलती है. जानकारी के मुताबिक जाने-माने हॉलीवुड स्टार और फिल्ममेकर एलिजा वुड को भी जीतेंद्र शिंदे की एजेंसी के जरिए भारत दौरे के दौरान सुरक्षा प्रदान की गई थी. बताया जाता है कि उस वक्त अमिताभ बच्चन ने ही शिंदे से वुड को सुरक्षा मुहैया कराने को कहा था. शिंदे की एजेंसी अमिताभ के अलावा भी कई बड़ी हस्तियों की सिक्यूरिटी का काम देखती है.
Zee Salaam Live Tv