अब वेब सीरीज में देखिए टेनिस चैंपियन लिएंडर पेस और महेश भूपति की अनसुनी कहानियां
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam974229

अब वेब सीरीज में देखिए टेनिस चैंपियन लिएंडर पेस और महेश भूपति की अनसुनी कहानियां

जी5 ने लिएंडर पेस-महेश भूपति की नॉन-फिक्शन सीरीज ’’ब्रेक प्वाइंट’’ का पहला लुक जारी किया

"ब्रेक प्वाइंट’’

मुंबईः स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जी5 ने टेनिस चैंपियन लिएंडर पेस और महेश भूपति के जीवन पर आधारित आगामी नॉन-फिक्शन सीरीज ’’ब्रेक प्वाइंट’’ का पहला लुक शुक्रवार को जारी किया है. फिल्मकार दंपति नीतेश तिवारी और अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित, सात-भाग की सीरीज में भारतीय टेनिस के दो दिग्गजों के बीच टेनिस कोर्ट के अंदर और बाहर की साझेदारी और दोस्ती को दिखाया गया है. निर्माताओं ने जी5 की इस मूल सीरीज के पहले पोस्टर का अनावरण किया, जिसमें पेस और भूपति को एक इन्टेन्स लुक में दिखाया गया है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ZEE5 (@zee5)

कहानी को पर्दे पर लाने के लिए रोमांचित हूंः निर्देशक 
पहली बार किसी परियोजना का सह-निर्देशन कर रहे अश्विनी और नीतेश ने कहा कि वे पेस और भूपति की अनकही कहानी को पर्दे पर लाने के लिए रोमांचित हैं, जो 1999 में विंबलडन जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी थी. उन्होंने एक संयुक्त बयान में कहा कि जी5 जैसे घरेलू वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर इस तरह की सीरीज को स्क्रीन पर लाना बहुत ही अच्छा है. महेश भूपति और लिएंडर पेस जैसे आइकन के साथ काम करना अद्भुत रहा और उनकी अनकही कहानी को पर्दे पर लाना कुछ ऐसा है, जिसे हम हमेशा याद रखेंगे.

पुरानी यादों को ताजा करने में काफी मजा आयाः पेस 
इंडियन एक्सप्रेस के उपनाम से मशहूर पेस और भूपति 1994 से 2006 तक एक साथ खेले और फिर 2008 से 2011 तक दूसरी बार साथ में जोड़ी बनाई. 48 वर्षीय पेस ने कहा कि उन्हें ’’ब्रेक प्वाइंट’’ की शूटिंग के दौरान पुरानी यादों को ताजा करने में काफी मजा आया. पेस ने कहा कि महेश और मेरी ऑन-कोर्ट साझेदारी को व्यापक रूप से कवर किया गया और हमारी ऑफ-कोर्ट केमिस्ट्री के बारे में काफी हद तक अटकलें लगाई गई. यह पहली बार है जब हमारे प्रशंसकों को यह सब पहली बार देखने और सुनने को मिलेगा. 

सीरीज निश्चित रूप से दर्शकों के लिए मजेदार होगी
पेस ने कहा कि महेश और मैंने भारत को विश्व टेनिस में शीर्ष पर पहुंचाने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की और हमें खुशी है कि हमें अपनी कहानी दुनिया के सामने पेश करने का मौका मिल रहा है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ. 47 वर्षीय भूपति को विश्वास है कि यह सीरीज निश्चित रूप से दर्शकों और उनके प्रशंसकों के लिए मजेदार होगी. मुझे खुशी है कि हमारे प्रशंसकों को हमारी यात्रा देखने को मिलेगी.

Zee Salaam Live Tv

Trending news