Natu-Natu Song win Oscars 2023: RRR के सॉन्ग नाटू-नाटू ने जीता ऑस्कर 2023

Oscars 2023 Winner List: ऑस्कर 2023 में भारत का डंका बजा और नाटू नाटू सॉन्ग ने भारतीयों की उम्मीदों को टूटूने नहीं. दरअसल नाटू नाटू सॉन्ग ने ऑस्कर जीत लिया है. ऑस्कर 2023 से जुड़े अन्य अपडेट्स के लिए बने रहें जी सलाम के साथ.

Oscars 2023 Live Update: ऑस्कर 2023 का आगाज हो चुका है. अवॉर्ड जीतने वालों का नाम भी ऐलान किया जा रहा है. इस खबर में हम आपको ऑस्कर 2023 के सभी जरूरी अपडेट मुहैया कराएंगे. इस भार भारतीय फिल्म RRR के ऑस्कर में धमाल मचाने की उम्मीद जाहिर की जा रही है. इस फिल्म का गाना नाटू-नाटू इंटरनेशनल लेवल पर झंडे गाड़ रहा है. RRR फिल्म को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. ऐसे में सभी भारतीयों को उम्मीद है कि यह गाना इस बार ऑस्कर अवॉर्ड जीतेगा. ऐसे में ऑस्कर से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहें Zeesalaam.in के साथ.

नवीनतम अद्यतन

  • Oscars All Winner list:

    ऑस्कर 2023 के सभी विजेताओं और उनकी कैटेगरी के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  • Naatu Naatu Wins Oscars 2023:

    RRR फिल्म के नाटू-नाटू सॉन्ग बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ऐसे में हम आपको इस गाने के मेकर्स के नाम के बारे में दिलचस्प जानकारी देने जा रहे हैं. नीचे क्लिक करें.

    Naatu Naatu Song बनाने वाले का नाम एमएम किरवानी है या फिर एमएम करीम? पढ़ें दिलचस्प कहानी

  • Naatu Naatu Win Oscars:

    भारतीय फिल्म RRR के नाटू-नाटू सॉन्ग (Naatu Naatu Song) ने इतिहास रच दिया है. दरअसल ऑस्कर 2023 में नाटू नाटू गाने ने म्यूजिक (ऑरिजिनल सॉन्ग) MUSIC (ORIGINAL SONG) कैटेगरी में सभी को पीछे पछाड़ दिया है. 

  • मशहूर सिंगर रिहाना ने भी ऑस्कर में परफॉर्म किया. देखिए VIDEO

  • Winner List of Oscar 2023:
    Oscar Winner list:
    2023 के ऑस्कर विनर्स की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  • बेस्ट सिनेमेटोग्रॉफी (best cinematography)

    Oscars 2023 Live: बेस्ट सिनेमेटोग्रॉफी के लिए ऑस्कर जेम्स फ्रेंड ने जीत लिया है. उन्होंने यह अवॉर्ड ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ में अपने अविश्वसनीय काम के लिए जीती है. 

  • Deepika Padukone in Oscars 2023:

    Oscars awards 2023: ऑस्कर अवॉर्ड में भारतीय एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी जलवे बिखेरने के लिए पहुंची है. दापिका पादुकोण यहां ब्लैक रंग के गाउन में पहुंची हैं. जिसमें वो हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत लग रही हैं. बता दें कि दीपिका पादुकोण ऑस्कर 2023 में प्रजेंटर के तौर पर शिरकत करने पहुंची है. 

  • भारत को लगा पहला झटका:

    95th Academy Awards: ऑस्कर 2023 में भारत की उम्मीदों को पहला झटका लगा है. दरअसल डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में नैवेल्नी ने अवॉर्ड जीत लिया है. जबकि इस कैटेगरी में भारत की आर दैट ब्रीथ्स भी शामिल थी. 

  • An Irish Goodbye:

    "An Irish Goodbye" ने बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीता

  • Oscars 2023 Deepika Paudkone:

    Oscars 2023 Live Streaming: भारतीय एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम ऑस्कर प्रजेंटर की लिस्ट में शामिल हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद पिछले दिनों इंस्टाग्राम के ज़रिए दी थी. इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं कि वो किस एक्टर के नजर आने वाली हैं. नीचे क्लिक करें. 
    ऑस्कर जीतने वाले पहले मुस्लिम के साथ दिखेंगी दीपिका पादुकोण! जानिए कौन हैं रिज अहमद

  • Oscar 2023 में जैकलीन की झलक:
    Oscars 2023 में भारतीय एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज भी नजर आईं है. उनकी प्री ऑस्कर पार्टी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. देखिए. 

  • RRR ने बनाया खास रिकॉर्ड:

    Oscars 2023 में भारतीय फिल्में तारीख रकम करेंगी. इस साल भारत की RRR के नाटू-नाटू (RRR Song Natu Natu Oscars) को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. यहां तक पहुंचने वाली यह पहली भारतीय फिल्म है.

  • Oscar Trophy Story:

    Oscars 2023 Live: ऑस्कर 2023 का आगाज हो चुका है. इस मौके पर हम आपको उस ट्रॉफी की दिलचस्प कहानी बताने जा रहे हैं जिसे हासिल करना हर फिल्मी हस्ती का सपना होता है. पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें. 
    Oscars 2023: इस शख्स की नंगी तस्वीर को देखकर बनी ऑस्कर की ट्रॉफी, बेहद दिलचस्प है कहानी

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link