हैरतअंगेज: एक‌ महिला ने एक साथ 9 बच्चों को दिया जन्म ........
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam897323

हैरतअंगेज: एक‌ महिला ने एक साथ 9 बच्चों को दिया जन्म ........

माली के डॉक्टरों ने पहले सात बच्चे होनी की बात कही थी. उसके बाद डॉक्टरों के मशवरे पर ही हुकूमत ने हलीमा सिसे को मोरक्को भेजने का इंतज़ाम किया था.

फाइल फोटो (MALI'S HEALTH MINISTRY)

रबात: माली की 25 साल की महिला हलीमा सिसे ने मोरक्को के एक अस्पताल में एक साथ नौ बच्चों को जन्म दिया है. माली हुकूमत ने मुल्क में बेहतर हेल्थ सहुलियात ना होने की वजह से उस महिला को  मोरक्को भेजने का इंतज़ाम किया था.

माली के वज़राते सेहत ने बयान जारी करके कहा कि खास मेडिकल देखभाल के लिए हलीमा सिसे को मोरक्को भेजा गया था जहां मंगलवार को सर्जरी के जरिए से उसने अपने बच्चों को जन्म दिया. माली के वज़ीरे सेहत ने कहा है कि मां और सारे बच्चे (पांच लड़कियां और चार लड़के सेहतमंद हैं. 

ये भी पढ़ें: बुजुर्ग दंपति ने इरफान पठान पर लगाया बहू से अवैध संबंध का आरोप, खुदकुशी की दी धमकी

 

माली के डॉक्टरों ने पहले सात बच्चे होनी की बात कही थी. उसके बाद डॉक्टरों के मशवरे पर ही हुकूमत ने हलीमा सिसे को मोरक्को भेजने का इंतज़ाम किया था.

बना वर्ल्ड रिकार्ड
साल 2009 में एक साथ आठ बच्चे पैदा करनी वाली अमेरिका में रहने वाली एक महिला के पास सबसे ज़्यादा बच्चे पैदा करने का गिनिज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड है. लेकिन अब अब ये रिकार्ड माली की रहने वाली हलीमा सिसे के नाम जुड़ने वाला है.

ये भी पढ़ें: नन्हें वंश को जुराब बेचता देख कर पिघला CM अमरिंदर का दिल, बच्चे के लिए किया ये बड़ा ऐलान

इससे पहले भी ऐसे दो मामले सामने आए थे. साल 1971 में ऑस्ट्रेलिया में एक महिला ने एक साथ नौ बच्चों को जन्म दिया था और 1999 में इंडोनेशिया में एक महिला ने भी नौ बच्चों को जन्म दिया था, लेकिन ये बच्चे कुछ दिनों तक ही ज़िंदा रह पाए थे.

Zee Salam Live TV:

Trending news