Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2568150
photoDetails0hindi

Photos: 16 साल काम करने के बाद ख्वाब पूरा करना चाहती हैं ये मुस्लिम एक्ट्रेस; हो चुकी शादी और बच्चे

Ayeza Khan Photos: पाकिस्तान इंटरटेनमेंट की बहुत मशहूर एक्ट्रेस हैं ऐजा खान. उन्होंने 16 साल तक एक्टिंग की है. लेकिन अब वह थ्येटर पढ़ना चाहती हैं. यह उनका बचपन का सपना था.

पाकिस्तानी एक्टर्स

1/9
पाकिस्तानी एक्टर्स

पाकिस्तान के एक्टर और एक्टर्स ने बॉलीवुड में हाथ आजमाया. इनमें से कईयों को कामयाबी मिली, कई नाकाम होकर वापस लौट गए.

बॉलीवुड में काम

2/9
बॉलीवुड में काम

पाकिस्तान की एक मुस्लिम एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिन्हें लोग बॉलीवुड में देखना चाहते हैं. लेकिन अभी तक उनकी बॉलीवुड में एंट्री नहीं हो पाई है. 

ऐजा खान

3/9
ऐजा खान

ये एक्ट्रेस हैं 'ऐजा खान'. ऐजा खान दो बच्चों की मां बन चुकी हैं. लेकिन उन्होंने अभी अपने अदाकारी वाले काम को जारी रखा है.

स्कूल से एक्टिंग

4/9
स्कूल से एक्टिंग

ऐजा खान ने अपनी एक्टिंग की शुरूआत स्कूल के एक प्रोग्राम से की. वह Pantene Shine Princess प्रोग्राम में रनर अप रहीं.

करियर की शुरूआत

5/9
करियर की शुरूआत

ऐजा खान ने 17 साल की उम्र में अपने करियर की शूरूआत की. उसके बाद से वह लोगों को अपनी अदाकारी का दीवाना बना रही हैं.

ख्वाब पूरा

6/9
ख्वाब पूरा

तकरीबन 13 साल काम करने के बाद ऐजा खान ने फैसला किया कि वह थोड़ा रुकेंगी और अपने एक ख्वाब को पूरा करेंगी.

थ्येटर पढ़ेंगी

7/9
थ्येटर पढ़ेंगी

ऐजा खान ने खुलासा किया कि वह थ्येटर पढ़ना चाहती हैं. वह किसी वजह से पहले थ्येटर नहीं पढ़ पाई थीं.

सीरियल

8/9
सीरियल

आपको बता दें कि ऐसा खान ने 'मेरे मेहरबान', 'तुम जो मिले' और 'कोई' चांद रख जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं.

शादी

9/9
शादी

ऐजा खान ने 6 साल तक डेट करने के बाद 2014 में दानिश तैमूर से शादी की. उनके दो बच्चे रयान तैमूर और हूरैन तैमूर हैं.