दुनिया में धर्म परिवर्तन का रिवाज सदियों पुराना है. हर युग के लोगों में किसी धर्म से प्रभावित होकर उसे अपनाने की रिवायत रही है. आज हम आपको बताएंगे उन चंद हस्तियों के बारे में जिन्होंने अपने अपने धर्म को छोड़ कर हिंदू धर्म का दामन थामा. हिंदू धर्म दुनिया का सबसे पुराना धर्म है. आइए जानते हैं कौन हैं वह मशहूर हस्तियां जिन्होंने हिंदू धर्म को अपनाया.
नयनतारा (Nayanthara) दक्षिण भारतीय फिल्मों का एक चर्चित चेहरा हैं. वह ईसाई परिवार में पैदा हुईं, लेकिन बाद में उन्होंने हिंदू धर्म को अपना लिया.
जूलिया रॉबर्ट्स (Julia Roberts) एक हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. साल 2010 में जब जूलिया भारत में अपनी फिल्म ईट, प्रे, लव की शूटिंग कर रही थीं, इसी दौरान वह हिंदू धर्म के करीब आईं और उसे अपना लिया.
एलिजाबेथ गिल्बर्ट (Elizabeth Gilbert) एक राइटर हैं. एलिजाबेथ अपनी किताब 'ईट, प्रे, लव' की वजह से खूब शोहरत कमा चुकी हैं. इस किताब के लिखने के दौरान जब उन्होंने भारत का सफर किया था, तब हिंदू धर्म से प्रभावित होकर उन्होंने उसे अपना लिया.
ट्रेवर हाल (Travor Hall) एक अमेरिकी सिंगर हैं. साल 2013 में अपनी भारत यात्रा के दौरान हिंदू धर्म से प्रभावित होकर ट्रेवर हिंदू बन गए थे.
आशीष खान देवशर्मा (Aashish Khan Debsharma) एक मशहूर सरोद प्लेयर हैं. हिंदू धर्म स्वीकारने के बाद आशीष खान ने अपना नाम आशीष खान देवशर्मा रख लिया था.
अनिरुद्ध ज्ञानशिख (Anirudh Gyan Shikha) पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश राइटर हैं. उनका असली नाम अनवर शेख था. अनवर शेख ने हिंदू धार्मिक किताबों का अध्ययन किया. फिर हिंदू धर्म से प्रभावित हो कर इस धर्म को अपना लिया.
केआरएस-वन (KRS-One) अमेरिका के एक मशहूर गायक हैं. भगवान कृष्ण में उनकी गहरी आस्था है. हिंदू धर्म अपनाने के बाद उन्होंने अपना नाम लॉरेंस कृष्णा पार्कर रख लिया है.
अमेरिकन म्यूजिशियन जॉन कोल्ट्रान (John Coltrane) भी हिंदू धर्म स्वीकार कर चुके हैं. ईसाई परिवार में पैदा हुए जॉन बड़े होने के बाद हिंदू धर्म को अपना लिया था.
जॉर्ज हैरिसन (George Harrison) संगीत की दुनिया का एक बड़ा नाम रह चुके हैं. जॉर्ज हैरिसन ने 1960 में हिंदू धर्म को अपनाया था. साल 2001 में वह इंतकाल कर गए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़