Diya Mirza: दीया मिर्जा बॉलीवुड की बेहतरीन मुस्सलिम एक्ट्रेस हैं. वह बंगाली हिंदू मां की बेटी हैं. उन्होंने अपने सौतेले पिता के नाम पर अपना नाम रखा है.
दीया मिर्जा बॉलीवुड की जानी मानी मुस्लिम एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं.
दीया मिर्जा ने 'रहना है तेरे दिल में' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा. यह फिल्म बहुत मशहूर हुई.
दीया मिर्जा 'दस', 'लगे रहो मुन्ना भाई' और 'संजू' में नजर आईं. इसके अलावा वह 'काफिर' वेब सीरीज में नजर आईं.
दीया मिर्जा ने साहिल संघा से 18 अक्टूबर 2014 को शादी की. अपने पति से तलाक के बाद एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया.
दीया मिर्जा के पिता फ्रैंक हैंडरिच जर्मनी में इंटीरियर डिजाइनर थे. उनकी मां बंगाली हिंदू दीपा भी इंटीरियर डिजाइनर हैं.
दीया जब साढ़े चार साल की थीं तब उनके मां-बाप का तलाक हो गया. इसके बाद दीपा की मां ने अहमद मिर्जा से शादी कर ली.
अहमद मिर्जा हैदराबादी मुसलमान हैं. दीया मिर्जा ने अपने सौतेले पिता का सरनेम लिखना शुरु कर दिया.
दीया मिर्जा 9 दिसंबर 1981 में 'दीया हैंड्रिच' (Dia Handrich) से पैदा हुईं थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़