Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1811501
photoDetails0hindi

Friendship Day 2023: एक दूसरे के पक्के दोस्त हैं बॉलीवुड के ये स्टार्स; फिल्म इंडस्ट्री में होती है चर्चा

Friendship Day 2023: दोस्ती एक बहुत ही प्यारा रिश्ता है. अगर किसी को सच्चा दोस्त मिल जाए तो वो बहुत खुशनसीब होता है. दोस्ती एक अनोखा रिश्ता होता है और इसके तार लोगों के दिलों से जुड़े होते हैं. दोस्ती के रिश्ते से फिल्मी सितारे भी अछूते नहीं रहे. फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जिनकी दोस्ती बेहद मशहूर है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्टार्स की दोस्ती के बारे में बनाने जा रहे हैं. 

1/6

शाहरुख़ ख़ान और सलमान ख़ान का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है. फिल्म इंडस्ट्री में दोस्ती की बात हो और भला शाहरुख़-सलमान का नाम न आए, ऐसा मुमकिन नहीं. हालांकि दोनों की दोस्ती के दरमियान कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले, लेकिन याराना क़ायम रहा. जब शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन और पूरा परिवार मुश्किल दौर से गुज़र रहा था, उस वक्त सलमान ने एक सच्चे दोस्त की तरह शाहरुख़ का साथ दिया. ख़ास मौक़ों पर दोनों को एक साथ देखा जाता है.

शाहरुख़-काजोल के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग

2/6
शाहरुख़-काजोल के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग

काजोल और शाहरुख़ ख़ान की दोस्ती भी किसी से छिपी नहीं है. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया. दोनों की जोड़ी को लोग ख़ूब पसंद करते हैं. लेकिन रियल लाइफ़ में काजोल और शाहरुख़ काफ़ी अच्छे दोस्त हैं. दोनों के बीच काफ़ी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग है.

शाहरुख़ ख़ान और करन जौहर का याराना

3/6
शाहरुख़ ख़ान और करन जौहर का याराना

शाहरुख़ ख़ान और करन जौहर की दोस्ती की मिसाल पेश की जाती है. शाहरुख़ ख़ान और करन जौहर की दोस्ती बहुत पक्की है. बॉलीवुड में इन दोनों की दोस्ती के चर्चे होते रहते हैं. 

 

मौनी और दिशा की पक्की दोस्ती

4/6
मौनी और दिशा की पक्की दोस्ती

मौनी रॉय और दिशा पाटनी ग्लैमर वर्ल्ड में बेस्ट फ्रेंड्स हैं. दिशा पाटनी और मौनी को अक्सर साथ देखा जाता है. मौनी और दिशा के दरमियान बहुत ही पक्का दोस्ताना है. दोनों की एक दूसरे की पोस्ट और वीडियोज़ को लाइक करना नहीं भूलतीं.

करीना का गर्ल्स गैंग

5/6
करीना का गर्ल्स गैंग

करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा की दोस्ती फिल्म इंडस्ट्री में काफ़ी मशहूर हैं. इन तीनों की दोस्ती को गर्ल्स गैंग के नाम से जाना जाता है. अक्सर तीनों को पार्टी और मस्ती करते हुए देखा जाता है. कभी-कभी करिश्मा कपूर भी इस गैंग के साथ नज़र आ जाती हैं.

ऑसम-थ्रीसम के नाम से हैं मशहूर

6/6
ऑसम-थ्रीसम के नाम से हैं मशहूर

स्टारकिड्स अनन्या पांडे, सुहाना ख़ान और शनाया कपूर को ऑसम-थ्रीसम के नाम से जाना जाता है. ये तीनों एक साथ बड़ी हुई हैं और इनके परिवार भी आपस में बेहद करीब हैं. अनन्या 2019 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से डेब्यू कर चुकी हैं, सुहाना ख़ान ज़ोया अख़्तर की 'द आर्चीज़' में नज़र आएंगी. वहीं शनाया कपूर फिल्म 'बेधड़क' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.