Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam810850
photoDetails0hindi

Sana Khan ने मां बनने के सवाल पर कही बड़ी बात, ट्रोलर्स को भी दिया करारा जवाब

मुफ्ती अनस ने कहा कि सना खान के बॉलीवुड छोड़ने के फैसले में मैं भी उतनी ही दुखी हुआ था जितना कि उनके दूसरे फैंस, लेकिन उनके बॉलीवुड छोड़ने के बाद मैंने उनसे शादी की दुआ मांगी थी, और अल्लाह ने मेरी सुन ली.

1/6

सना खान ने खुद बताया कि उनकी पोस्ट पर बहुत आपत्तिजनक कमेंट किए जा रहे हैं. जो बिल्कुल भी सही नहीं है. सना ने सवाल उठाने वाले लोगों से खुद पूछ लिया कि आखिर किसी को भी मेरी शादी से क्या परेशानी है? उन्होंने कहा कि मैंने ट्रोलर्स के लिए नहीं अपने लिए शादी की है. कोई माने या ना माने वो अपने पति को बहुत प्यार करती हैं. 

2/6

इससे पहले सना खान के पति मुफ्ती अनस ने भी हाल ही में एक इंटरव्यू में उन लोगों को जवाब दिया था जो उनकी शादी को बेमेल बता रहे हैं.

3/6

मुफ्ती अनस ने कहा कि सना खान के बॉलीवुड छोड़ने के फैसले में मैं भी उतनी ही दुखी हुआ था जितना कि उनके दूसरे फैंस, लेकिन उनके बॉलीवुड छोड़ने के बाद मैंने उनसे शादी की दुआ मांगी थी, और अल्लाह ने मेरी सुन ली.

4/6

उन्होंने आगे कि शायद मैं किसी और से शादी करके इतना खुश न होता, जितना अब हूं. मुफ्ती अनस ने सना खान को साफ दिल और माफ करने वाली बताया है. 

5/6

मुफ्ती अनस ने कहा कि कुछ लोग अभी भा सोच रहे हैं कि मैंने एक अदाकार से कैसे शादी करली, तो मैं बताना चाहता हूं कि ये छोटी सोच वाले लोग हैं. यह मेरी ज़िंदगी है और किसी को भी इस पर कमेंट करने का हक नहीं है. लोग यह सोचने के लिए आज़ाद हैं कि हमारी जोड़ी बेमेल है, लेकिन सिर्फ जानते हैं कि हम एक दूसरे के लिए कितने अनुकूल हैं. 

6/6

इसके अलावा सना खान ने ट्रोलर्स के सवालों से किनारा कर अपने भविष्य की प्लानिंग में जुट गई हैं. उन्होंने फैमिली प्लानिंग को लेकर भी अपने दिल की बात सबके सामने रखी. उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं कि जल्द ही मां बनें लेकिन उनके पति अनस इसमें थोड़ा वक्त चाहते हैं.