Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2360834
Zee SalaamPhotosPhotos: मलयाली मुस्लिम एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में मचाया था धमाल; अब पकड़ी मजहब की राह
photoDetails0hindi

Photos: मलयाली मुस्लिम एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में मचाया था धमाल; अब पकड़ी मजहब की राह

Sana Khan: सना खान ने एक वक्त में बॉलीवुड में अच्छा नाम कमाया था. लेकिन दिल टूटने की वजह से उन्होंने शादी कर ली. अब वह इस्लामिक जिंदगी जी रही हैं.

सना खान

1/8
सना खान

सना खान कभी बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा हुआ करती थीं. लेकिन आज वह शादी करके खामोशी की जिंदगी जी रही हैं.

मलयाली मुस्लिम

2/8
मलयाली मुस्लिम

सना खान मलयाली मुस्लिम परिवार से आती हैं. उनके पिता केरल के कन्नूर जिले से हैं. जबकि उनकी मां मुंबई से हैं.

डेब्यू फिल्म

3/8
डेब्यू फिल्म

सना खान ने साल 2005 में 'यही है हाई सोसाइटी' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने तमिल और तेलुगू फिल्म में काम किया.

रिश्ता

4/8
रिश्ता

सना खान कोरियोग्राफर मेलविन लुइस के साथ रिश्ते में थीं. लेकिन फरवरी 2020 में उनका रिश्ता खत्म हो गया.

फिल्मी दुनिया

5/8
फिल्मी दुनिया

सना खान ने 8 अक्टूबर में इंस्टाग्राम पर बताया कि वह फिल्मी दुनिया से हमेशा के लिए दूर जा रही हैं. 

शादी

6/8
शादी

सना खान ने 21 नवबर 2020 में मुस्लिम मौलाना मुफ्ती अनस सैयद से शादी कर ली. इसके बाद उन्होंने नकाब पहनना शुरू किया.

बच्चा

7/8
बच्चा

सना खान को 5 जुलाई 2021 में एक बच्चा हुआ. बच्चे का नाम सैयद तारिक जमील है. इसे लेकर वह बहुत खुश हैं.

करियर

8/8
करियर

सना खान ने अपने एक्टिंग करियर में 50 एड फिल्में कीं. उन्होंने कई ब्रांड्स के लिए भी काम किया.