Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam790658
photoDetails0hindi

बॉलीवुड का चमकता आसमान छोड़ एक सितारा आम गलियों में क्यों जा बसा: सना की लव स्टोरी

अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों के बाद लोग और भी हैरान हो गए हैं. क्योंकि उन्होंने फिल्मी दुनिया के एक चमकदार करियर को छोड़कर एक मौलाना मुफ्ती से शादी करली है.

1/8

सना खान बॉलीवुड का एक चमकता हुआ सितारा बन कर उभरी थी. उन्होंने महज़ कुछ ही सालों में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया था. सना खान ने साल 2005 में अपने फिल्मी करियर का आगाज़ किया था. मूवीज के अलावा उन्होंने सलमान के रियलिटी शो बिग बॉस में भी सुर्खियां बटोरी थी. सना खान ने बिग बॉस 6 में सलमान खान के साथ काम किया था.

 

2/8

इसके अलावा उन्हें सलमान खान की फिल्म जय हो में भी काम करने का मौका मिला था. वहीं वो कुछ वेब सीरीज़ में भी ज़बरदस्त काम करती हुई नज़र आई थी. इतना ही नहीं सना खान ने हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम किया था. इसके अलावा उन्होंने रोहित शेट्टी के रियलटी शो "खतरों के खिलाड़ी" में भी खतरों के साथ खेलती नज़र आई थीं.

3/8

बहरहाल सना खान ने अपने छोटे से फिल्मी करियर में काफी कुछ हासिल कर लिया था लेकिन उनके अचानक शोबिज़ छोड़ने के फैसले से हैरान हो गया था. सना खान के अंदर आए इस बदलाव से हर कोई हैरान था. लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि जो एक्ट्रेस अब तक अपने हुस्न के जलवे बिखेरा करती थी वो अचानक इस्लाम की दुहाई देते हुए सब कुछ छोड़ने को तैयार हो गई है.

 

4/8

कुछ लोग तो यह भी सवाल कर रहे थे कि सना खान कहीं किसी कट्टरपंथी के संपर्क में तो नहीं आ गईं, कहीं ऐसा तो नहीं कि किसी ने सना का ब्रेन वॉश कर दिया, जिस वजह से उन्होंने ग्लैमरस को छोड़कर हिजाब अपना लिया. इतना ही नहीं अपने हुस्न के जलवों से लोगों को घायल कर देने वाली सना अब सोशल मीडिया पर कुरआन की आयतों का तरजुमा करके बता रहीं हैं और नमाज़ छोड़ने के नुकसान से आगाह करती आ रही हैं. 

सना खान का अफेयर और ब्रेकअप पर फूट-फूटकर रोना

5/8
सना खान का अफेयर और ब्रेकअप पर फूट-फूटकर रोना

सना खान और मशहूर कोरियोग्राफर मेलविन लुईस का रिश्ता भी किसी से छुपा नहीं है. उन दोनों के रिश्ते ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. दरअसल, सना खान और मेलविन लुईस एक वक्त पर रिलेशनशिप में थे लेकिन अचानक दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि उनका ब्रेकअप हो गया. इसके बाद सना खान ने लुईस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और उन पर कई संगीन इल्ज़ाम लगाए थे. जवाब में लुईस ने भी सना पर इल्ज़ामात की बरसात कर दी थी.

6/8

सना ने लुईस को लेकर कहा था कि 'उन्हें ये जानकर बहुत दुख हुआ था कि लुईस ने एक छोटी लड़की को गर्भवती कर दिया था. वो अपनी स्टूडेंट के साथ फ्लर्ट करता था. इससे पता चलता है कि वो कैसा टीचर था. सना ने एक स्टेज पर भी खुलासा किया था कि ब्रेकअप की वजह से वो डिप्रेशन में चली गई थीं. यहां तक कि उन्होंने नींद की गोलियां भी खा ली थीं. सना के मुताबिक, वो लुईस से शादी भी करने वाली थीं लेकिन बीच में लुईस की हरकतों के बारे में पता चल गया और उन्होंने लुईस से ब्रेकअप कर लिया. वो एक वैब सीरीज़ के प्रमोशन के दौरान अपने ब्रेकअप को लेकर फूट-फूट कर रोती हुई दिखाई थी. 

अचानक लिया बॉलीवुड छोड़ने का फैसला

7/8
अचानक लिया बॉलीवुड छोड़ने का फैसला

बॉलीवुड छोड़ने के फैसले का ऐलान करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी और कहा कि मैंने अपने मज़हब में तलाश किया तो मुझे पता कि दुनिया की यह ज़िंदगी असल में मरने के बाद की ज़िंदगी को बेहतर बनाने के लिए है और वो इसी सूरत में बेहतर होगी जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुक्म के मुताबिक ज़िंदगी गुज़ारे और सिर्फ दौलत व शौहरत को अपना मकसद न बनाए. बल्कि गुनाह की ज़िंदगी से बच कर इंसानियत की खिदमत करे और अपने पैदा करने वाले के बताए हुए तरीके पर चले. इसलिए मैं आज यह ऐलान करती हूं कि आज से मैं अपनी शोबिज़ की ज़िंदगी छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुक्म पर चलने का पक्का इरादा करती हूं.

8/8

सना ने आगे लिखा था कि तमाम भाइयों और बहनों से दरख्वास्त है कि आप मेरे लिए दुआ करें कि अल्लाह तआला मेरी दुआ कुबूल फरमाए और आइंदा मेरे अज़्म यानी अपने खालिक के हुक्म के मुताबिक और इंसानियत की खिदमत करते हुए ज़िंदगी गुज़ारने की तौफीक अता फरमाए. और मुझे शोबिज़ के लिए आइंदा दावत न दी जाए.