`52 गज का दामन` की सिंगर Renuka Panwar का यह गाना दोबारा मचा रहा है धमाल, आप भी देखिए
रेणुका पंवार हरियाणा की जबरदस्त सिंगर बन चुकी हैं. उनके देश-विदेश में लाखों फैंस मौजूद हैं. वे `हरियाणवी बीट` और चटक मटक सॉन्ग भी रिलीज कर चुकी हैं
नई दिल्ली: कुछ महीनों पहले ही आया हरियाणवी गाना "52 गज का दामन" ने खूब धमाल मचाया और अब तक इस गाने को Youtube पर करीब 662 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. इस गाने को गाने वाले सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) ने बहुत खूबसूरत अंदाज में गाया है.
यह भी देखें: Amrapali Dubey ने शेयर किया ज़बरदस्त डांस,"...हम भी मानने वाले नहीं है"
यह गाना हिट होने के बाद यूजर उनके अन्य गानों को तलाश रहे हैं. जिससे उनके पुराने गाने फिर से लाइम लाइट में आ गए हैं. हाल ही में रेणुका का एक गाना "ऊंची हवेली" (Unchi Haveli) खूब ट्रेंड कर रहा है और इस गाने को अब तक 150 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. इस गाने की रिलीज डेट की बात करें तो यह गाना गाना नवंबर 2019 में रिलीज हुआ था.
बता दें कि रेणुका पंवार हरियाणा की जबरदस्त सिंगर बन चुकी हैं. उनके देश-विदेश में लाखों फैंस मौजूद हैं. वे 'हरियाणवी बीट' और चटक मटक सॉन्ग भी रिलीज कर चुकी हैं, जिन्हें फैन्स का खूब प्यार मिला था. 'चटक मटक' सॉन्ग में रेणुका पंवार के साथ सपना चौधरी (Sapna Choudhary) नजर आई थीं.
देखिए गाना:-
ZEE SALAAM LIVE TV