वीडियो में आम्रपाली दुबे भाभी जी सारी सारिया लीजिए (Bhabhi Ji Sari Sariya Lijiye) गाने पर डांस कर रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: अपनी दिलकश अदाओं और जबरदस्त अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapani Dubey) अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ताजा तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक डांस वीडियो शेयर किया जिसे उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.
वीडियो में आम्रपाली दुबे भाभी जी सारी सारिया लीजिए (Bhabhi Ji Sari Sariya Lijiye) गाने पर डांस कर रही हैं. जिस समय आम्रपाला डांस करती हैं उसी समय उनके पीछे से दो युवक भी अपने चेहरा दिखाने लगते हैं. इन दोनों युवकों को लेकर आम्रपाली वीडियो के कैप्शन में लिखा,"ये दोनो मिलकर मेरा रील खराब करना चाहते हैं. पर हम भी मानने वाले नहीं है."
यह भी पढ़ें: मां की कसम का हवाला देकर Sonu Sood से की अजीब मांग, एक्टर ने दिया दिल जीतने वाला जवाब
बता दें कि आम्रपाली दुबे का भी हाल ही में होली के मौके पर नया गाना आया है. इस गाने में उनके फैंस को जबरदस्त डांस देखने को मिलेगा. उनका यह गाना 23 फरवरी को रिलाज हुआ है. गाने के बोल "होलिया में लागे बड़ी डर" (Holiya Me Lage Badi Dar) हैं. जिसे पवन पांडे (Pawan Pandey) ने लिखे हैं और यह गाना खुशबू जैन (Khushboo Jain) गाया है.
देखिए गाना:-
ZEE SALAAM LIVE TV