जब खून में लथपथ पैरों से Deepika ने किया था डांस, रणवीर सिंह ने किया खुलासा, देखिए VIDEO
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam857138

जब खून में लथपथ पैरों से Deepika ने किया था डांस, रणवीर सिंह ने किया खुलासा, देखिए VIDEO

रणवीर सिंह का कहना है कि दीपिका पादुकोण आज जिस मकाम पर हैं वो उन्होंने बहुत मेहनत के बाद हासिल किया है.

जब खून में लथपथ पैरों से Deepika ने किया था डांस, रणवीर सिंह ने किया खुलासा, देखिए VIDEO

नई दिल्ली: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के प्यार के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे. किसी भी खास मौके पर एक दूसरे के लिए वो अपने प्यार को ज़ाहिर कर ही देते हैं. हाल ही में रणवीर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के हार्डवर्क के बारे में बता रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: रात को सोने से पहले पिएं एक गिलास दूध, पुरुष ही नहीं महिलाओं के लिए भी है फायदेमंद

वायरल वीडियो में रणवीर सिंह फिल्म "रामलीला" (Ramleela) के समय की बात बता रहे हैं. रणवीर सिंह का कहना है कि रामलीला के गाने की शूटिंग के दौरान दीपिका पादुकोण के तलवों की स्किन उतर गई थी और उनका पूरा पैर खून से लथ-पथ था. रणवीर सिंह ने बताया कि टेक के बाद दीपिका सेमी सर्कल में घूम रही थीं और वहां पर खून का घेरा बन गया था. रणवीर सिंह का कहना है कि दीपिका पादुकोण आज जिस मकाम पर हैं वो उन्होंने बहुत मेहनत के बाद हासिल किया है. 

यह भी पढ़ें: परिवार को बचाने के लिए निहत्था ही चीता से भिड़ गया युवक, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला Video

बता दें कि यह वायरल हो रहा वीडियो एक शो 'मेगा आइकन्स (Mega Icons)' का है. जिसमें रणवीर सिंह दीपिका के हार्ड वर्क के बारे में बता रहे हैं. 

इसके अलावा दोनों के ही वर्क फ्रंट की बात करें तो ये जोड़ी बहुत जल्द एक साथ स्क्रीन पर नजर आ सकती है. रणवीर सिंह की अगली फिल्म '83' में दोनों नज़र आएंगे. यह फिल्म मशहूर पूर्व इंडियन क्रिकेट कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) पर बनी है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार अदा करेंगे और उनकी पत्नी का किरदार दीपिका पादुकोण निभाएंगी.

यह भी पढ़ें: किम कार्दशियन ने शेयर की न्यूड PHOTO, पिछले दिनों ही तीसरे पति से मांगा है तलाक

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news