नई दिल्ली: सना खान और उनके पति मुफ्ती अनस को उनकी शादी की वजह से लोगों ने खूब ट्रोल किया है. हाल ही में वो अपने हनीमून के लिए कश्मीर गए हुए थे. जहां से लौटने के बाद भी उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था. अब हाल ही में मुफ्ती अनस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर में कश्मीर की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: पत्नी को गिफ्ट किया "चांद का टुकड़ा", कानूनी तरीके से चांद पर खरीदी 3 एकड़ जमीन


तस्वीर की कैप्शन में उन्होंने लिखा लोगों को सलाह देते हुए लिखा,"किसी के गुनाह या बुराई देखो तो अपनी आंखों पर पर्दा डाल दो, उनकी इस्लाह के लिए दुआ करो. दुनिया में लोगों के गुनाहों पर पर्दा डाला करो ताकि कयामत में अल्लाह तुम्हारे गुनाहों पर डाले, आमीन."



बता दें कि सना और अनस की शादी के बाद लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया है. सना खान ने खुद बताया था कि उनकी पोस्ट पर बहुत आपत्तिजनक कमेंट किए जा रहे हैं. जो बिल्कुल भी सही नहीं है. सना ने सवाल उठाने वाले लोगों से खुद पूछ लिया कि आखिर किसी को भी मेरी शादी से क्या परेशानी है? उन्होंने कहा कि मैंने ट्रोलर्स के लिए नहीं अपने लिए शादी की है. कोई माने या ना माने वो अपने पति को बहुत प्यार करती हैं. 


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: एक ऐसा त्योहार जिसमें महिलाएं चुनती हैं अपना पति, शादी से पहले रहती हैं लड़के के घर


इससे पहले सना खान के पति मुफ्ती अनस ने भी हाल ही में एक इंटरव्यू में उन लोगों को जवाब दिया था जो उनकी शादी को बेमेल बता रहे हैं. मुफ्ती अनस ने कहा कि सना खान के बॉलीवुड छोड़ने के फैसले में मैं भी उतनी ही दुखी हुआ था जितना कि उनके दूसरे फैंस, लेकिन उनके बॉलीवुड छोड़ने के बाद मैंने उनसे शादी की दुआ मांगी थी, और अल्लाह ने मेरी सुन ली. उन्होंने आगे कि शायद मैं किसी और से शादी करके इतना खुश न होता, जितना अब हूं. मुफ्ती अनस ने सना खान को साफ दिल और माफ करने वाली बताया है. 


यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन में सुअर की चर्बी को लेकर दारुल उलूम ने नहीं दिया फतवा, कही यह बड़ी बात


मुफ्ती अनस ने कहा कि कुछ लोग अभी भा सोच रहे हैं कि मैंने एक अदाकार से कैसे शादी करली, तो मैं बताना चाहता हूं कि ये छोटी सोच वाले लोग हैं. यह मेरी ज़िंदगी है और किसी को भी इस पर कमेंट करने का हक नहीं है. लोग यह सोचने के लिए आज़ाद हैं कि हमारी जोड़ी बेमेल है, लेकिन सिर्फ जानते हैं कि हम एक दूसरे के लिए कितने अनुकूल हैं. 


Zee Salaam LIVE TV