Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1783187
photoDetails0hindi

Hiccups Home Remedies: दो सेकेंड में रुक जाएगी हिचकी, बस कर लें ये काम

Hiccups Home Remedies: अक्सर लोगों को हिचकी आ जाती है. लेकिन कुछ लोगों को ये कुछ ज्यादा ही हो जाती है. ऐसे में हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जिसको करके आप हिचकी से आराम पा सकते हैं. 

Hiccup

1/7
Hiccup

हिचकी श्वसन नली में वोकल कोर्ड्स के आपस में टकराने से होती है. यह खांसी की तरह होती है. इसमें भी सीने पर जोर पड़ता है. 

Hiccup

2/7
Hiccup

अगर आपको ज्यादा हिचकी आ रही है तो आप आराम से बैठें. इसके बाद लंबी सांस लें. इसे अपने अंदर 10-15 सेकंड तक रोके रखें. इसके बाद छोड़ दें. इससे आराम मिलेगा.

Hiccup

3/7
Hiccup

एक पेपर बैग लें. इसके बाद इसमें जोर सें फूंकें. इसके बाद इसमें भरी हवा को फिर अपने अंदर लें. इस क्रिया को करने के लिए पेपर बैग ही लें. इसकी जगह पर थैली न लें. 

Hiccup

4/7
Hiccup

सीधे बैठकर अपने सीने को अपने दोनो हाथों से दबाएं. इससे आपके श्वसन तंत्र पर दबाव पड़ेगा और आपको हिचकी में आराम मिलेगा.

 

Hiccup

5/7
Hiccup

अपनी नाक बंद करके पानी पिएं. इससे आपको हिचकी में बहुत आराम मिलेगा.

Hiccup

6/7
Hiccup

सबसे पहले अपनी जबान को बाहर निकालें और बाहर की तरफ से जबान पर जोर दें. इसके बाद जबान के ऊपरी सिरे को उंगलियों से पकड़कर पीछे की ओर ढकेलें.

Hiccup

7/7
Hiccup

यह तरीके महज सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अगर आपको किसी भी तरह की बीमारी है तो आप अपने डॉक्टर से मिलें.