Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2407153
photoDetails0hindi

इन 5 कारणों से होते हैं Irregular Periods

महिलाओं में अकसर इर्रेगुलर पीरियड्स की समस्या हो जाती है. इसके कई कारण हो सकते हैं. इसमें मेडिकल कंडीशन और लाइफस्टाइल मुख्य कारणों में आता है. 

1/10
कभी-कभी महिलाओं में हार्मोनल बदलाव के कारण भी पीरियड्स इर्रेगुलर हो जाते हैं, जो कि बड़ी बीमारी का कारण बन सकता है. इसलिए कभी भी इर्रेगुलर पीरियड्स को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

2/10
कई बार लाइफस्टाइल खराब होने के कारण भी पीरियड्स इर्रेगुलर हो जाते हैं. इस खबर में हम आपको ऐसे 5 कारण के बारे में बताएंगे, जिससे आपके पीरियड्स इर्रेगुलर होते हैं.

3/10
रिसर्च के अनुसार ज्यादा तनाव लेने से पीरियड्स इर्रेगुलर हो जाते हैं. 

4/10
थायरॉयड के कारण शरीर में हार्मोन प्रभावित होता है. इसका असर पीरियड्स पर भी पड़ता है. थायरॉयड का सही ट्रीटमेंट न होने पर इसका असर पीरियड्स पर पड़ता है.

5/10
वजन में उतार-चढ़ाव होने से भी पीरियड्स में असर पड़ सकता है. 

6/10
पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम- ओवरीज में ज्यादा मात्रा में एंड्रोजन हार्मोन बनता है. ये हार्मोन ओवूलेशन को रोकता है, जिससे पीरियड्स अनियिमत हो जाता है.

7/10
खराब डाइट- खराब डाइट और लाइफस्टाइल से भी पीरियड्स इर्रेगुलर हो जाते हैं.

8/10
नींद- अच्छी नींद न लेना भी इर्रेगुलर पीरियड्स का कारण बन जाती है.

9/10
अगर आपको 40 दिनों से ज्यादा का समय हो गया है और आपके पीरियड्स नहीं आते, तो ये बेहद चिंता का विषय बन जाता है.

10/10
Disclaimer: इस खबर में बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.