Gaza News: गाजा में हालात बदतर बने हुए हैं, लोगों के पास अब रोटी की कमी होने लगी है. 19 में से केवल 7 बेकरियां ही काम कर रही हैं. अगर ऐसा रहा तो भुखमरी आने का अंदेशा है.
Trending Photos
Gaza News: यूएन के गाजा में मदद पहुंचा रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि गाजा में आटे और ईंधन की कमी की वजह से लाखों भूखे फिलिस्तीनियों को खाना मुहैया कराने वाली बेकरियों के बंद होने का खतरा है. बता दें, इन्ही बेकरियों की वजह से गाजा के लोगों को रोटी मिल पाती है. ओसीएचए ने कहा है कि गाजा का एक हिस्सा भुखमरी के खतरे पर है.
विश्व खाद्य कार्यक्रम ने कहा कि गाजा में मानवीय साझेदारों के जरिए समर्थित 19 बेकरियों में से केवल सात ही अभी चल पा रही हैं. देइर अल बलाह में दो, खान यूनिस में एक, और गाजा सिटी में चार यूनिट चल रही हैं. यहां तक कि रफा और उत्तरी गाजा प्रांत में यूएन की बेकरियां भी बंद हो गई हैं.
OCHA ने कहा, "देइर अल बलाह और खान यूनिस में तीन बेकरी जो अभी भी चल रही हैं, उन्हें हमारे भागीदारों के जरिए सहायता दी जा रही है." "वे अभी भी बहुत ज्यादा डिमांड को पूरा करने के लिए पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं, लेकिन उनके पास हफ्ते के आखिर तक काम करने के लिए पर्याप्त आटा ही है." कार्यालय ने बताया कि इसी इलाके में मौजूद कई अन्य बेकरियों को भी आटे की कमी की वजह इस सप्ताह के शुरू में अपना परिचालन बंद करना पड़ा है.
OCHA ने कहा, "हमने गाजा शहर में जिन चार बेकरियों का उल्लेख किया है, उन्हें ईंधन की घटती आपूर्ति के कारण मंगलवार से अपनी क्षमता में 50 प्रतिशत की कटौती करनी पड़ी है." "ये कमी केरेम शालोम क्रॉसिंग के माध्यम से गाजा में प्रवेश करने वाली आपूर्ति तक पहुँचने से संबंधित चल रही सुरक्षा चुनौतियों के कारण ईंधन वितरण में देरी से पैदा हुई है."
लोगों की मदद कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में गाजा में भुखमरी से परेशान परिवारों में इजाफा हुआ है. OCHA ने कहा कि संकट की वजह से गाजा में लूटपाट के मामलों में इजाफा हुआ है. जिससे वहां काम कर रहे कार्यकर्ताओं को भी खतरा है.
OCHA ने कहा कि सोमवार तक, इज़रायली अधिकारियों ने इस महीने गाजा पट्टी में नियोजित लगभग 320 मानवीय आंदोलनों में से केवल 40 प्रतिशत को ही सुविधा प्रदान की है. बाकि को सर्विस देने से मना कर दिया है. इसके पीछे इजराइल ने सिक्योरिटी दिक्कत बताई है.
पिछले महीने ही इजराइल ने यूएन की एजेंसी UNRWA पर इल्जाम लगाया था कि वह हमास के लड़ाकों की मदद कर रहे हैं. ऐसे में इजराइल ने इस एजेंसी पर रोक लगा दी थी.