Hamas Commander Killed: इजराइल के जरिए किए गए हमले में हमास का कमांडर मारा गया है. वह अपने परिवार साथ कैंप में था इसी दौरान इजराइल ने हवाई हमला कर दिया. जिसमें उसके परिवार की भी मौत हो गई.
Trending Photos
Hamas Commander Killed: फिलिस्तीनी आतंकवादी ग्रुप ने शनिवार को बताया कि इजरायल के हवाई हमले में लेबनान के त्रिपोली के पास बेद्दावी शरणार्थी कैंप में उसके एक कमांडर सईद अताल्लाह अली, उसकी पत्नी और दो बेटियों की मौत हो गई. हमास ने सोमवार को ऐलान किया कि लेबनान में उसके नेता फतह शरीफ अबू अल-अमीन की साउथ लेबनान के अल-बास शिविर में उनके घर पर हवाई हमले में मौत हो गई है.
अगस्त में, सिडोन में एक वाहन पर हमले में हमास कमांडर समीर अल-हज मारा गया था, जबकि जनवरी में दक्षिणी बेरूत में हिजबुल्लाह के गढ़ में हुए हमले में हमास के उप नेता सालेह अल-अरुरी और छह अन्य आतंकवादी मारे गए थे. लेबनान में फिलिस्तीनी रेफ्यूजी कैंप, जो मूल रूप से 1948 के अरब-इजराइल युद्ध के दौरान विस्थापित हुए लोगों के लिए स्थापित किए गए थे, अभी भी फिलिस्तीनी गुटों के कंट्रोल में हैं, और लेबनानी सेना लंबे समय से चले आ रहे समझौते के तहत इन कैंप्स से बाहर रहती है.
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच 7 अक्टूबर 2023 से लेबनान सीमा पर लगभग हर रोज गोलीबारी हो रही है. यह गोलाबारी हमास के हमले के बाद शुरू हुई थी. इस हमले में 1,200 इजराइली मारे गए थे और 250 बंधक बनाए गए थे.
जवाब में, इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, इजरायल-हमास संघर्ष के एक साल पूरे होने पर, गाजा में 41,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से आधे से अधिक हताहत महिलाएं और बच्चे हैं.