हमास के एक और बड़े नेता का कत्ल! इजरायल ने खान यूनिस में मारने का किया दावा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2497327

हमास के एक और बड़े नेता का कत्ल! इजरायल ने खान यूनिस में मारने का किया दावा

Israel Hamas War: बीते एक साल में इजरायल ने हमास के कई बड़े नेताओं का कत्ल किया है. अब इजरायल ने दावा किया है कि उसने हमास राजनीतिक ब्यूरो के नेता इज अल-दीन कसाब का कत्ल कर दिया है.

हमास के एक और बड़े नेता का कत्ल! इजरायल ने खान यूनिस में मारने का किया दावा

Israel Hamas War: इजरायली सेना 'इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF)' का दावा है कि उसने हमास के नेता इज अल-दीन कसाब का कत्ल कर दिया है. इजरायल का दावा है कि इज अल-दीन कसाब हमास की राजनीतिक ब्यूरो के मेंबर थे और गाजा पट्टी में दूसरे गुटों के साथ ताल्लुकात बनाने के हेड थे. सिंहुआ न्यूज एजेंसी ने अपनी खबर में IDF के हवाले से बताया है कि कसाब इजरायली हवाई हमले में दक्षिणी गाजा के खान यूनिस इलाके में मारे गए. उनकी सूचना इजरायल की इंटेलिजेंस और IDF की सेक्योरिटी एजेंसी ने दी थी.

इजरायल का बयान
बयान में कहा गया कि "कसाब हमास की ताकत का अहम सोर्स थे. वह अपने किरदार की वजह से गाजा पट्टी में दूसरे गुटों के साथ संगठन के सामरिक और सैन्य रिश्तों के जिम्मेदार थे." उन्हें इजरायल के खिलाफ आतंकवादी हमलों को अंजाम देने का निर्देश देने का अधिकार दिया गया था."

यह भी पढ़ें: Israel Hezbollah War: सीजफायर नहीं करना चाहता है इजरायल, लेबनानी पीएम का बड़ा आरोप

हमास ने नहीं की तस्दीक
स्टेटमेंट में आगे कहा गया कि कसाब गाजा में हमास के राजनीतिक ब्यूरो के आखिरी सबसे बड़े अधिकारी थे. उनके साथी अयमन आयेश पहले ही एक हवाई हमले में मारे गए. हालांकि हमास ने कसाब के मारे जाने की खबर की तस्दीक नहीं की है.

हमास के नेताओं का कत्ल
आपको बता दें कि बीते एक साल से इजरायल हमास के दरमियान जंग जारी है. इस दौरान इजरायल ने हमास के बड़े लीडर इस्माइल हानियेह, हाशिम सफिउद्दीन और याह्या सिनवार का कत्ल किया है. इजरायल और हिजबुल्लाह के दरमियान भी जंग जारी है. इजरायल ने हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्ला का भी कत्ल कर दिया है. इजरायल और हमास की जंग में गाजा के 42 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लाख लोग बेघर हुए हैं. इजरायल लेबनान में हिजबुल्लाह पर हमले करता है. इस हमले में बीते एक साल में 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

Trending news