प्रौद्योगिकी मंच बेटर प्लेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2021 की दूसरी छमाही में कल-कारखानों और दूसरे क्षेत्रों में मेहनत का काम करने वाले कामगारों के लिए 70 लाख नए रोजगार के मौके पैदा होंगे.
Trending Photos
मुंबईः कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लगाई गई पाबंदियों में धीरे-धीरे दी जा रही ढील और आवाजाही बढ़ने के साथ इस साल की दूसरी छमाही में कल-कारखानों में काम करने वाले कामगारों की मांग बढ़ने की उम्मीद है. खास तौर से ऐसे कामगारों की मांग चार औद्योगिकृत राज्यों महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक में बढ़ने के इमकान हैं. एक रिपोर्ट में यह कहा गया है. अग्रवाल के मुताबिक महामारी की दूसरी लहर में चालक और सुरक्षाकर्मी जैसे वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए.
इन चार राज्यों में होंगे रोजगार के मौके
मेहनतकश कामगारों यानी ‘ब्लू कॉलर’ नौकरियों के लिए प्रौद्योगिकी मंच बेटर प्लेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2021 की दूसरी छमाही में कल-कारखानों और दूसरे क्षेत्रों में मेहनत का काम करने वाले कामगारों के लिए 70 लाख नए रोजगार के मौके पैदा होंगे. यह इस साल की पहली छमाही के मुकाबले 50 प्रतिशत ज्यादा है. इस श्रेणी में रोजगार सृजित करने के मामले में महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक अग्रणी होंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल रोजगार सृजन में महाराष्ट्र अगुवा होगा. कुल कामगारों की मांग में 17 प्रतिशत योगदान महाराष्ट्र का होगा.
इन क्षेत्रों में पैदा होंगे रोजगार के नए अवसर
माल पहुंचाने के काम में लगे विभिन्न कामगारों के वर्ग में तिमाही दर तिमाही आधार पर 175 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इनमें लाजिस्टिक्स, स्वास्थ्य सेवायें, ई- वाणिज्य और खुदरा क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़े हैं. उनहोंने यह भी कहा कि यदि तीसरी लहर आती है तो परिवहन, विभिन्न सुविधायें देने वाले कामगार, सुरक्षा और खुदरा क्षेत्र में 25 से 50 प्रतिशत का नकारात्मक असर होगा. वहीं डिलीवरी क्षेत्र में किसी तरह का प्रभाव पड़ने की आशंका नहीं लगती है.
कोविड की पहली लहर में खत्म हुए थे रोजगार
बेटरप्लेस के सीईओ प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि कोविड महामारी की शुरुआत के बाद से देश में रोजगार में भारी गिरावट देखी गई है. सबसे ज्यादा नुकसान ‘ब्लू-कॉलर’ यानी कल-कारखानों में काम करने वाले कामगारों को हुआ. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के मुताबिक नौकरियों पर कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का प्रभाव उतना गंभीर नहीं था, जितना कि पहली महामारी में था. कुल नौकरी की मांग में मामूली वृद्धि देखी गई. रोजगार मांग जल्द ही कोविड-19 के पूर्वस्तर पर पहुंचने की उम्मीद है. दूसरी लहर में तिमाही दर तिमाही आधार पर चालक की नौकरियों में 40 प्रतिशत, सुविधा कामगारों के रोजगार 25 प्रतिशत और सुरक्षा कर्मियों के रोजगार में 40 प्रतिशत की गिरावट आई.
Zee Salaam Live Tv