Railway Recruitment 2021: इंडियन रेलवे ने 3 हजार से ज्यादा ओहदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इन ओहदों पर 10वीं और 12वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. साउथर्न रेलवे ने कई डिवीजन, वर्कशॉप ओर यूनिट्स में अप्रेंटिस के ओहदों पर वैकेंसी निकाली है. इस वैकेंसी के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर लें, क्योंकि भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है.
रेलवे की जानिब से 3,378 ओहदों पर भर्तियां की जाएगी. इन ओहदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन दर्खास्त जमा किए जा रहे हैं. 10वीं और 12वीं पास भी इन ओहदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ख्वहिशमंद और अहल उम्मीदवार इंडियन रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 जून है. अगर आप इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को गौर से पढ़ें.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में निकला "लोकतंत्र का जनाजा", असेंबली में चारपाई लेकर पहुंचे PTI सदस्य
उम्र
ख्वहिशमंद और अहल उम्मीदवार की उम्र कम से कम 15 साल होनी चाहिए. इसके अलावा फ्रेशर या पूर्व-आईटीआई, एमएलटी के लिए तरतीबवार 22 या 24 साल से ज्यादा उम्र के उम्मीदवार दर्खास्त नहीं दे सकते हैं.
अप्लाई करने की फीस
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अप्लाई करने की फीस 100 रुपए है. जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / खातून उम्मीदवारों को कोई फीस जमा नहीं करनी होगी.
ये भी पढ़ें: Jammu एयरफोर्स स्टेशन हमले की जांच NIA के हवाले, गृह मंत्रालय ने दिया आदेश
इंतखाब का अमल
ex-ITI कैटगरी वालों का इंतखाब 10वीं और आईटीआई में हासिल नंबरों की बुनियाद पर किया जाएगा. वहीं, MLT पोस्ट के लिए इंतखाब 12वीं में मिले नंबरों की बुनियाद पर होगा.
अप्लाई करने का तरीका
ख्वहिशमंद और अहल उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
Zee Salaam Live TV: