कुपवाड़ा: कश्मीर में भारी बर्फबारी लोगों के लिए मसला बनकर खड़ी हो गई है. ऐसे में आर्मी के जवान स्थानीय लोगों की मदद के लिए आगे रहे हैं. ऐसी ही एक घटना कुपवाड़ा में सामने आई है जहां एक प्रेग्नेंट महिला के लिए हिंदुस्तानी फौज के जवान फरिश्ते बनकर सामने आए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Urvashi Rautela का इतना महंगा गाउन, खरीदा जा सकता है आलीशान घर, देखिए PHOTOS



दरअसल दो दिन पहले कुपवाड़ा के एक दूर-दराज गांव में एक गर्भवती महिला को फौज के जवानों ने घुटने तक गहरी बर्फ में दो किलोमीटर तक पहुंचाया, जहां से एंबुलेंस के ज़रिए महिला को आगे अस्पताल पहुंचाया गया. जवानों के मदद के बाद महिला ने एक सेहतमंद बेटे को जन्म दिया है.


राष्ट्रगान के दौरान रोते दिखे सिराज, पूर्व क्रिकेटर ने कहा- देश के लिए खेलने से बेहतर कुछ नहीं


बता दें कि 5 जनवरी की रात 11.30 फरकियां गांव के मंज़ूर अहमद शेख को जब ये पता चला कि उनकी पत्नी शबनम बेगम को दर्द होना शुरू हुआ है तो उनके पास अस्पताल जाने का कोई रास्ता नहीं थी. क्योंकि बर्फ से सारे रास्ते बंद थे और गर्भवती पत्नी को अस्पताल ले जाना भी जरूरी थी. 


यह भी पढ़ें: अजब-गजब: लोगों ने डॉग और डॉगी की करवाई शादी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान



जिसके बाद उसने पास में ही करालपुरा में तैनात फौज की एक कंपनी हेडक्वार्टर से राब्ता किया और फौजी जवानों ने मामले की संजीदगी को देखते हुए फौरन मदद करने का फैसला लिया. जवान तुरंत मंजूर अहमद के घर पहुंचे और घुटने-घुटने तक बर्फ के बीच महिला को कंधे पर उठाकर दो किलो मीटर दूर सड़क तक पहुंचाने का काम किया. 


दो दुल्हनों के साथ एक ही शख्स ने लिए सात फेरे, शादी के कार्ड पर भी छपवाया दोनों का नाम



इस बीच करालपुरा अस्पताल को भी खबर दे दी गई थी और वहां से भी एंबुलेंस रास्ते तक पहुंच गई थी. जिसके बाद महिला को आगे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा और महिला ने एक स्वस्थ बेटे के जन्म दिया है.


ZEE SALAAM LIVE TV