Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam822319
photoDetails0hindi

भारी बर्फबारी में गर्भवती महिला को 12KM पैदल लेकर गया परिवार, नहीं मिली एंबुलेंस

बारामूला: कश्मीर में इस समय भारी बर्फबारी हो रही है और ये बर्फबारी स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रही है. उत्तरी कश्मीर के बारामूला के रफियाबाद इलाके के पहाड़ी क्षेत्र में कई इंच बर्फबारी हुई और यह बर्फबारी अब्दुल मजीद व उनकी पत्नी के लिए बहुत बड़ी मुसीबत लेकर आई.

1/5

दरअसल अब्दुल मजीद की पत्नी गर्भवती थी और कल अचानक उन्हें अस्पताल ले जाने की ज़रूरत पड़ी लेकिन इस बीच उसको ले जाने के लिए परिवार के पास कोई साधन नहीं था.

2/5

जिसके बाद इलाके के लोगों ही महिला को स्ट्रेचर लादकर 12 किलोमीटर पैदल ले कर गए. अस्पताल प्रशासन को आगाह करने के बावजूद इलाके में एंबुलेंस नहीं पहुंचाई गई. जिसकी वजह खुले आसमान के नीचे महिला को भारी बर्फबारी के बीच स्ट्रेचर पर ले जाया गया.

3/5

महिला को एक स्ट्रेचर पर कंबल बिछाकर कठिन रास्तों से गुजर कर सब डिस्ट्रिक्ट अस्पताल दांगीवच बारामुला पहुंचाया गया लेकिन आश्चर्य की बात है कि स्थानीय प्रशासन का कोई भी अफसर इनकी मदद के लिए आगे नहीं आया.

4/5

अब्दुल मजीद की पत्नी को इस दौरान कई परेशानियां दरपेश आई लेकिन इलाके के लोगों ने उनके परिवार की और उन्हें 12 किलोमीटर लंबा सफर तय करने के बाद अस्पताल पहुंचाया. उनको सफलता मिली और अब्दुल मजीद की पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया.

5/5

इलाके के लोगों का कहना है कि खुशकिस्मती की बात रही कि जच्चा और बच्चा दोनों सही सलामत हैं. साथ ही उन्होनें प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह इलाके के लोगों को कई चीजों से वंचित रखा है. जिसके वजह से कई बार ऐसी परिस्थितियों का सामना उन्हें करना पढ़ जात है.