UP by-elections: अखिलेश को मुस्लिम वोट खिसकने का डर, चंद्रशेखर के बाद आजम फैमली से की मुलाकात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2510130

UP by-elections: अखिलेश को मुस्लिम वोट खिसकने का डर, चंद्रशेखर के बाद आजम फैमली से की मुलाकात

Akhilesh Yadav met Azam Khan wife: UP By-Election मुस्लिम वोटरों को अपनी तरफ लुभाने के लिए बीजेपी छोड़ सभी सियासी पार्टियों के नेता मुस्लिम लीडर्स के साथ उनके समर्थकों और मुस्लिम वोटर्स से मुलाकात कर रहे हैं. इस बीच अखिलेश यादव ने आजम खान के बीवी से मुलाकात की है.

UP by-elections: अखिलेश को मुस्लिम वोट खिसकने का डर, चंद्रशेखर के बाद आजम फैमली से की मुलाकात

Akhilesh Yadav met Azam Khan wife: उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर  By-Election होने हैं. UP By-Election को लेकर सभी सियासी पार्टियां अपनी जीत दर्ज करने के लिए चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं. मुस्लिम वोटरों को अपनी तरफ लुभाने के लिए बीजेपी छोड़ सभी सियासी पार्टियों के नेता मुस्लिम लीडर्स के साथ उनके समर्थकों और मुस्लिम वोटर्स से मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज सुबह आजाद समाज पार्टी के चीफ और लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने यूपी के पूर्व मंत्री और सपा के कद्दावर मुस्लिम नेता आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम से जेल में मुलाकात की है.

इस मुलाकात के बाद तुरंत कयास लगाये जाने लगे कि आज़म खान का परिवार कहीं अपना पाला न बदल ले. समाजवादी पार्टी छोड़कर कहीं आज़ाद पार्टी न ज्वाइन कर लें. ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है कि जब से आज़म खान का परिवार भाजपा की योगी सरकार के निशाने पर आया है, सपा अध्यक्ष और पूरी पार्टी ने मुश्किल वक़्त में उनका साथ देने के बजाए उनके परिवार से किनारा कर लिया. 

दिन भर चले इन कयासों के बीच ही यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी रामपुर पहुंच गए, जहां उन्होंने आजम खान की बीवी तंजीम फातिमा से घर पर मुलाकात की है. अब लोग बता रहे हैं, कि अखिलेश ने ये कदम आनन-फानन में आजाद समाज पार्टी के चीफ और लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद के अब्दुल्लाह आजम से मुलाक़ात के बाद उठाया है, ताकि उनके समर्थकों के बीच कोई गलत सन्देश न पहुँच जाए. 

तंजीम फातिमा से की बातचीत
अखिलेश यादव ने आजम खान की बीवी तंजीम फातिमा से करीब आधे घंटे तक बातचीत की. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह आजम खान के साथ हैं, और आजम खान की लड़ाई लड़ने के लिए वह हमेशा आगे रहेंगे. उन्होंने कहा, "मैं रामपुर आया हूं और रामपुर में पहले भी आता रहा हूं. मैं सबसे पहले यहां की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने पीडीए की रणनीति और उसे जीत दिलाई है, जो लड़ाई संविधान को बचाने की थी, वह हमें लगातार जारी रखनी होगी, जब तक बीजेपी लखनऊ से नहीं हटती है." 

सरकार आने पर खत्म किया जाएगा मुकदमा
अखिलेश यादव ने आजम खान और उनके परिवार के साथ हो रहे अन्याय का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आजम खान पर जो भी झूठे केस दर्ज किए गए हैं, सपा सरकार आने पर उन मामलों को खत्म किया जाएगा. उन्होंने न्यायालय से उम्मीद जताई कि आजम खान को जल्द ही इंसाफ मिलेगा. जब आजम खान पर दर्ज कई मामलों में सपा के रवैये पर सवाल किया गया तो अखिलेश यादव ने स्पष्ट किया कि सपा ने अपनी पूरी ताकत से लड़ाई लड़ी है. उन्होंने कहा कि भगवान जानता है, सपा जानती है, कोर्ट जानता है कि हम लोगों ने कितनी मेहनत की है. हम लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं. 
 
चंद्रशेखर पर क्या बोले अखिलेश
आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर के अब्दुल्ला आजम से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि मैं इसका पता करूंगा. उन्होंने कहा कि पत्रकार साथी सवाल पूछ रहे हैं कि चुनाव में ही याद क्यों आती है, हमें हर समय याद आती है. उन्होंने कहा कि मैं जनता का धन्यवाद देता हूं. संविधान बचाने की लड़ाई में हमारी पार्टी ने जीतने का काम किया.

अखिलेश को मुस्लिम वोटरों के खोने का डर
अखिलेश यादव के मुलाकात पर उत्तर भारत के राजनीति पर पकड़ रखने वाले शम्स सिद्दीकी ने कहा कि  जब कोई चुनाव करीब आता है, तो सेक्युलर सियासी पार्टियों को आजम खान याद आते हैं. अगर चंद्रशेखर आज़ाद आज अब्दुल्ला आज़म से नहीं मिलते तो अखिलेश यादव को आज आज़म खान की याद नहीं आती. उन्होंने डैमेज कंट्रोल करने के लिए आज़म खान की बीवी से मुलाक़ात की है. क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं मुस्लिम वोटर बिखर न जाएँ.

Trending news