Uttar Pradesh के मुरादाबाद में मु्स्लिम कैफे पर इल्जाम; पुलिस से की बंद कराने की मांग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2519436

Uttar Pradesh के मुरादाबाद में मु्स्लिम कैफे पर इल्जाम; पुलिस से की बंद कराने की मांग

Moradabad News: उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद शहर सुर्खियों में है. यहां पर कई मुस्लिम कैफे मालिक अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं. लेकिन इन पर कई तरह के इल्जाम लगाए जा रहे हैं. बजरंग दल मुस्लिम कैफे को बंद कराने की मांग की है.

Uttar Pradesh के मुरादाबाद में मु्स्लिम कैफे पर इल्जाम; पुलिस से की बंद कराने की मांग

Moradabad News: मुरादाबाद में हाल ही में बजरंग दल के लोगों ने मुस्लिम कारोबारियों की तरफ से चलाए जा रहे कैफे के बाहर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की है. उन्होंने मांग की है कि कैफे को बंद किया जाना चाहिए. बजरंग दल ने इल्जाम लगाया है कि कैफे में नाबालिग लड़कियों को मुस्लिम लड़के लेकर आते हैं और उनके साथ गलत काम करते हैं.

कैफे पर इल्जाम
बजरंग दल ने इल्जाम लगाया है कि शहर में 'द हल्ट कैफे' और 'निर्वाण कैफे' के संचालक मुस्लिम समाज से हैं. उन्होंने इल्जाम लगाया है कि कैफे मे पर्दे डालकर छोटे-छोटे केबिन बनाए गए हैं. ये केबिन 300 से 400 रुपए घंटे पर दिए जाते हैं. इन्ही केबिन में अश्लीलता की जाती है. उन्होंने अंदेशा जताया है कि यहां पर 'लव जिहाद' जैसे मामले हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: UP News: मुरादाबाद में अपने हिन्दू सहकर्मी से बात करने पर मुस्लिम लड़की के साथ मारपीट और बदतमीजी

पुलिस से कार्रवाई की मांग
बजरंग दल ने पुलिस से मांग की है कि मुस्लिम कैफे को बदं कराया जाए. उन्होंने मांग की है कि कैफे के खिलाफ मुकदमा लिख कर कड़ी कार्यवाई की जाए. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी बात नहीं मानी जाएगी तो आगे बड़ा आंदोलन होगा. उन्होंने स्थानीय चौकी पर इस पूरे घटनाक्रम में मिलीभगत का भी इल्जाम लगाया है.

महानगर संयोजक का बयान
इस मामले में प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल के महानगर संयोजक अभिनव भटनागर का कहना है की उनको खबर मिली है कि रामगंगा विहार चौकी के अंतर्गत 'द हल्ट कैफे', 'रॉयल कैफे' और 'निर्वाण कैफे' के अंदर लगातार नाबालिग लड़कियां मुस्लिम लड़कों के साथ आ रहीं थीं और इन कैफे के अंदर उनके साथ गलत काम होता है.

नहीं है सबूत
हालांकि, इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है, न ही किसी मुस्लिम कैफे के मालिक का कोई बयान आया है. बजरंग दल ने अपने इल्जाम के पक्ष में कोई सबूत और गवाह भी नहीं पेश किए हैं.

रिपोर्ट- आकाश शर्मा

Trending news