Muslim League on Wakf Board Amendment Bill: सरकार वक्फ बोर्ड संशोधन बिल लोकसभा में पेश करने की तैयारी कर चुकी है. इस बीच मुस्लिम लीग ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर देशभर में चर्चा हो रही है और कई मुस्लिम संगठन इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.
Trending Photos
Muslim League on Wakf Board Amendment Bill: केंद्र सरकार आज यानी 5 अगस्त को पार्लियामेंट में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पेश कर सकती है. सरकार इस बिल के जरिए वक्प बोर्ड की संपत्तियों को कंट्रोल करने के लिए नियम बना सकती है. इस बिल पर कई मुस्लिम नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. अब इंडियन मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय सचिव मौलाना कौसर हयात ने ऐतराज जताया है.
मुस्लिम लीग ने लगाए गंभीर इल्जाम
उन्होंने कहा, "बीजेपी सरकार लगातार मुस्लिम विरोधी अभियान चला रही है और इसका उद्देश्य मुस्लिम समुदाय को हाशिए पर धकेलना है." कौसर हयात ने यह भी इल्जाम लगाया कि बीजेपी के पास देश के विकास के लिए कोई ठोस कार्यक्रम नहीं है और वह मुसलमानों को दबाने और नुकसान पहुंचाने के लिए नए-नए उपाय ढूंढ़ रही है.
बीजेपी सरकार ने पहले भी मुस्लिमों के खिलाफ की है बड़ी कार्रवाई
कौसर हयात ने कहा, “बीजेपी सरकार ने पहले भी मुस्लिम समुदाय के खिलाफ कई कदम उठाए हैं, जैसे कि समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड), तीन तलाक और धारा 370 के माध्यम से, उनका मानना है कि वक्फ बोर्ड की संपत्ति मुस्लिम समुदाय की है, जिसे उनके बुजुर्गों ने समाज के हित के लिए दान दिया था. इन संपत्तियों की कानूनी दस्तावेजीकरण कई सौ साल पुराना है और इसी वजह से कुछ मामलों में विवाद भी है.”
सरकार की मंशा पर उठे सवाल
कौसर हयात आगे कहते हैं कि सरकार को वक्फ बोर्ड को और ज्यादा अधिकार देने चाहिए थे, ताकि वे अपने संपत्तियों की रक्षा कर सके और अदालतों को वक्फ संपत्ति से संबंधित विवादों का जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश देना चाहिए था. उन्होंने चिंता जताई कि सरकार वक्फ बोर्ड को समाप्त करने की कोशिश कर रही है, जबकि वक्फ की करोड़ों की संपत्ति को अपने कब्जे में लेने की मंशा रखती है.
सरकार की नियत नहीं है ठीक
उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भी इल्जाम लगाया कि उसने भी वक्फ बोर्ड की संपत्तियों के प्रति लापरवाही दिखाई थी. कौसर हयात ने कहा कि बीजेपी सरकार की नीयत भी ठीक नहीं है और वह इसी दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को देश के विकास पर ध्यान देना चाहिए और मुस्लिम समुदाय की संपत्तियों को निशाना बनाने के बजाय देश की प्रगति के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए. कौसर हयात की इस टिप्पणी ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर देशभर में चर्चा हो रही है और कई मुस्लिम संगठन इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.