Damishq News: देश के उत्तर-पश्चिमी सूबे के इदलिब में एक विद्रोही हमले में ग्यारह सीरियाई फौजी मारे गए और 20 घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि विस्फोटकों को फौज की चौकी के नीचे छुपाया हुआ था.
Trending Photos
Damishq News: देश के उत्तर-पश्चिमी सुबा के इदलिब में एक विद्रोही हमले में ग्यारह सीरियाई फौजी मारे गए और 20 फौजी घायल हो गए हैं. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ( Syrian Observatory for Human Rights ) ने शनिवार को कहा कि हमलावरों ने इदलिब ( Idlib News ) के साउथ ग्रामीण इलाके में सीरियाई फौजी ( Syrian Army ) की चौकियों के नीचे सुरंगों में छुपाए गए विस्फोटक में विस्फोट कर दिया.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, "हमलावर हयात तहरीर अल-शाम ( HTS / Hayat Tahreer Al-sham ) विद्रोही समूह के दोनों सहयोगी अंसार अल-तौहीद समूह और तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट सहित गुटों से हैं".
एचटीएस और सीरियाई फौज के बीच लगातार तनाव बढ़ रहा है, दोनों तरफ से लगातार साउथ सीरिया में गोलीबारी हो रही है.
आज से शुरु करें बासी मुंह एक गिलीस पानी, मिलेंगे ये 10 बड़े फायदे
वेधशाला के मुताबिक, शुक्रवार को साउथ सीरिया के अलेप्पो के पश्चिमी ग्रामीण इलाके में फौजियों ने सात एचटीएस मेम्बरों को गोली मार दी जिसमें सभी 7 लोग मौके पर ही मर गए.
समाचार एजेंसी सना के मुताबिक, "सोमवार को सीरियाई बलों ने इदलिब और हमा के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में एचटीएस के भेजे गए तीन हथियारबंद ड्रोनों को मार गिराया''.
रूसी हमला में मारे गए 8 आतंकवादी
जबकि वेधशावला के मुताबिक, "उसी दिन इदलिब क्षेत्र में किए गए रूसी हवाई हमलों ( Russian Air Raids ) में आठ एचटीएस आतंकवादी ( HTS Terrorist ) मारे गए".
एचटीएस क्या है?
एचटीएस यानी हयात तहरीर अल-शाम जो पहले अल-कायदा ( Al-Qaeda ) से जुड़े नुसरा फ्रंट ( Al-Nusra Front ) के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब ये समूह HTS के नाम से मशहूर हो गया है. फिलहाल इन्होंने इदलिब सहित आस पास के कई बड़े इलाकों को अपने काबू में कर लिया है.